scriptरुपये की कमजोरी ने शेयर बाजार को दिया झटका, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी भी 11450 के नीचे फिसला | Rupee impact share market sensex closes with 450 nifty below 11450 | Patrika News

रुपये की कमजोरी ने शेयर बाजार को दिया झटका, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी भी 11450 के नीचे फिसला

locationनई दिल्लीPublished: Sep 10, 2018 04:02:37 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 467 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 37,922 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं निफ्टी की बात करें तो ये भी 151 अंकों की गिरावट के साथ 11,438 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

रुपये की कमजोरी ने शेयर बाजार को दिया झटका, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी भी 11450 के नीचे फिसला

नर्इ दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रुपये की कमजोरी ने बाजार पर बुरा असर डाला है। आज पूरे दिन के कारोबार में बाजार में गिरावट ही देखने को मिला है। यही कारण है दिन के कारोबार में अंत में निफ्टी 11,450 के नीचे फिसल चुका है। आज 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 467 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 37,922 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं निफ्टी की बात करें तो ये भी 151 अंकों की गिरावट के साथ 11,438 के स्तर पर बंद हुआ।


मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स का कैसा रहा हाल
मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। आज बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी गिरकर 16,228 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.7 फीसदी की बिकवाली के साथ 19,242 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसर्इ के स्माॅलकैप इंडेक्स की बात करें तो ये भी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,717 के स्तर पर बंद हुआ।


इन सेक्टर्स में जोरदार बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, आॅटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, आॅयल एंड गैस आैर पावर सेक्टर्स में जोरदार बिकवाली देखने को मिला। बैंक निफ्टी में भी 1 फीसदी की गिरावट के देखने को मिला जिसके बाद 27,202 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के पीएसयू बैंक में 2.2 फीसदी की कमजोरी देखने को मिला।


11:50 बजे- बाजार में लगातार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। इस समय तक सेंसेक्स करीब 250 अंक लुढ़ककर कारोबार कर रहा वहीं निफ्टी भी आधे फीसदी गिररावट के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 260 अंक लुढ़ककर 38,129 के स्तर पर आैर निफ्टी 84 अंक लुढ़ककर 11,505 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस समय 1027 शेयरों में बढ़त वहीं 1289 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं 148 शेयरों में कोर्इ बदलाव नहीं दर्ज किया गया है। दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, ल्यूपिन आैर एचसीएल टेक में बढ़त देखने को मिल रहा है।


कैसा था बाजार की शुरुआत
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुर्इ थी। सेंसेक्स आैर निफ्टी में 0.25 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। एक तरफ सेंसेक्स 100 अंको की गिरावट के साथ आज के कारोबार का शुरुआत किया वहीं निफ्टी भी 11,500 के स्तर के आसपास खुला। सेंसेक्स 101 अंक की गिरावट के साथ 38,288 के स्तर पर पर आैर निफ्टी 28 अंक फिसलकर 11,562 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में भी सपाट कारोबार देखने को मिला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो