script

एक दिन की गिरावट के बाद 22 पैसे मजबूत हुआ रुपया

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2018 05:31:55 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

कच्््चे तेल की कीमतों में हो रही गिरावट से रुपए को मजबूती मिल रही है।

मुआवजा

मुआवजा

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही गिरावट से समर्थन पाकर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा मंगलवार को 22 पैसे की बढ़त के साथ 72.67 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई। भारतीय मुद्रा बीते कारोबारी दिवस 39 पैसे की गिरावट में 72.89 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। भारतीय मुद्रा में मंगलवार को शुरूआत से ही तेजी रही। शेयर बाजार में आई तेजी के दम पर रुपया भी आठ पैसे की तेजी के साथ 72.81 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से मिल रही राहत

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती के दबाव में यह कारोबार के दौरान 72.82 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। कारोबारियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूंजी बाजार में 24.31 करोड़ डॉलर के निवेश से रुपए में सुधार हुआ और यह 72.51 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंतत: रुपया गत दिवस की तुलना में 22 पैसे की तेजी में 72.67 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो