scriptवित्त वर्ष 2018-19 में पेटीएम को हुआ 19 करोड़ रुपए का मुनाफा | pytm payment bank gain profit 19 crore rupee in 2018-19 | Patrika News

वित्त वर्ष 2018-19 में पेटीएम को हुआ 19 करोड़ रुपए का मुनाफा

Published: May 23, 2019 03:43:03 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने 2018-19 में 19 करोड़ रुपए का मुनाफा हासिल किया
कंपनी कारोबार के दूसरे साल में मुनाफे में आ गई है
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इससे पहले 2017-18 को समाप्त वित्त वर्ष में 20.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था

paytm

वित्त वर्ष 2018-19 में पेटीएम को हुआ 19 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ( PPB ) ने गुरुवार को कहा कि उसने 2018-19 में 19 करोड़ रुपए का मुनाफा हासिल किया है। कंपनी कारोबार के दूसरे साल में मुनाफे में आ गई है। पीपीबी का दावा है कि मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में मोबाइल बैंकिंग कारोबार में वह 19 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही है।


पेटीएम को हुआ 20.7 करोड़ का घाटा

कंपनी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारत में होने वाले कुल मोबाइल बैंकिंग कारोबार में से करीब एक तिहाई मोबाइल बैंकिंग लेनदेन के पीछे पीपीबी का हाथ रहा है। उसके नेटवर्क में सालाना आधार पर तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन का निपटारा किया गया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इससे पहले 2017-18 को समाप्त वित्त वर्ष में 20.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।


ये भी पढ़ें: मोदी की जीत से बाजार में आई बहार, Mutual Fund और SIP में निवेश करने पर मिलेगा 40 फीसदी तक का रिटर्न


2016 में शुरू हुआ पेटीएम पेमेंट्स बैंक

पेटीएम पेमेंट्स बैंक का गठन अगस्त 2016 में हुआ था और उसने औपचारिक तौर पर 2017 में कारोबार शुरू किया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में अप्रत्याशित रूप से बेहतर प्रदर्शन किया है।


भुगतान बढ़ाने का है लक्ष्य

उन्होंने कहा कि बैंक का इरादा 2019- 20 में बचत खातों में भुगतान को 24,000 करोड़ रुपए से बढ़कर 40,000 करोड़ रुपए पर पहुंचाने का लक्ष्य है। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि शेष वन97 कम्युनिकेशंस के पास है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो