script

31.80 फीसदी बढ़ा Wipro का मुनाफा, प्रत्येक तीन शेयरों पर एक बोनस शेयर देने का कंपनी ने किया ऐलान

locationनई दिल्लीPublished: Jan 19, 2019 10:21:12 am

Submitted by:

Dimple Alawadhi

आईटी सेवाएं देने वाली कंपनी विप्रो (Wipro) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 31.80 फीसदी बढ़कर 2,544.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,930.10 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

Wipro

31.80 फीसदी बढ़ा Wipro का मुनाफा, प्रत्येक तीन शेयरों पर एक बोनस शेयर देने का कंपनी ने किया ऐलान

नई दिल्ली। आईटी सेवाएं देने वाली कंपनी विप्रो (Wipro) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 31.80 फीसदी बढ़कर 2,544.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,930.10 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रत्येक तीन शेयरों पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा भी की है। कंपनी के शेयरधारकों को प्रत्येक तीन पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के लिए एक शेयर बोनस स्वरूप दिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी। कंपनी ने प्रति शेयर एक रुपए का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। इसके लिये रिकार्ड तिथि 30 जनवरी 2019 रखी गई है।


संतोषजनक तिमाही परिणाम देने में रहे सफल

इस संदर्भ में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से कुल राजस्व 10.17 फीसदी बढ़कर 15,059.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका राजस्व 13,669 करोड़ रुपए रहा था। विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक आबिदअली जेड. नीमचवाला ने कहा, ‘उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध, आधुनिकीकरण तथा डिजिटल बदलाव के साथ ही रणनीतिक निवेश बढ़ने से हम संतोषजनक तिमाही परिणाम देने में सफल रहे हैं।’


33.20 फीसदी बढ़ा कुल राजस्व

कंपनी को आईटी सेवाओं से सर्वाधिक 14,555 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसमें 1.80 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने आलोच्य तिमाही के दौरान 928 नए कर्मचारियों की नियुक्ति की है। इससे 31 दिसंबर 2018 तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1.72 लाख पर पहुंच गई है। कंपनी ने कहा कि उसका डिजिटल राजस्व 6.4 फीसदी बढ़ा है और अब कुल राजस्व के 33.20 फीसदी पर पहुंच गया है। प्रत्येक तीन शेयरों पर एक बोनस शेयर देने का कंपनी ने ऐलान किया है। इससे पहले अप्रैल 2017 में विप्रो ने एक के बदले एक बोनस शेयर की घोषणा की थी। कंपनी ने अपनी प्राधिकृत शेयर पूंजी को भी 1,126.5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2,526.5 करोड़ रुपए कर दिया है। इसके लिए दो रुपए अंकित मूलय के 700 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर सृजित किए गए हैं।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो