scriptदिल्ली वालों के लिए खुशखबरी,घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम | Petrol diesel price may cut by 2 rupee in delhi | Patrika News

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी,घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2018 08:31:32 am

Submitted by:

Manoj Kumar

दिल्ली के वित्त विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि वैट की दरों में कटौती की पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

kota news

petrol

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आम जनता को राहत देने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आम जनता को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में कटौती की पूरी तैयारी कर ली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए तक की कटौती हो सकती है। इसकी घोषणा मंगलवार को हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में 3 से 4 फीसदी तक की कटौती की जा सकती है।
कल हो सकता है एेलान

दिल्ली वित्त विभाग के एक अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वैट की दरों में कटौती को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। इस अधिकारी ने कहा है कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो मंगलवार को दरों में कटौती का आधिकारिक एेलान हो सकता है। अधिकारी का कहना है कि तीन साल पहले दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों में वैट की दर एक समान रखने को लेकर सहमति बनी थी। अधिकारी के अनुसार, अब जब वैट दरों में कटौती की जरूरत महसूस की जा रही है तो इन राज्यों को भी विश्वास में लेना जरूरी है। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है। यदि इस बैठक में सहमति बन जाती है तो मंगलवार को ही दरों में कटौती की घोषणा हो सकती है।
पेट्रोल पर वैट की दरों में कटौती पर मतभेद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैट की दरों में कटौती का अंतिम फैसला वित्त मंत्रियों की बैठक में ही होना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी का कहना है कि अभी तक वैट की दरों में चार फीसदी की कटौती पर चर्चा चल रही है। अधिकारी के अनुसार, डीजल पर वैट की दरों में कटौती पर सहमति बन चुकी है लेकिन पेट्रोल पर कटौती को लेकर थोड़ा मतभेद बना हुआ है। आपको बता दें कि इश समय दिल्ली, यूपी हरियाणा में पेट्रोल पर 27 फीसदी और डीजल पर 17 फीसदी वैट लगता है। हालांकि पंजाब में पेट्रोल पर 35 फीसदी वैट लग रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो