scriptलगातार दूसरे दिन गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये रहा आज का भाव | petrol and diesel price cut 12 paisa per litre in delhi | Patrika News

लगातार दूसरे दिन गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये रहा आज का भाव

locationनई दिल्लीPublished: Jul 20, 2018 08:45:20 am

Submitted by:

Manoj Kumar

कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं होने और ओपेक देशों की ओर से तेल उत्पादन में कटौती नहीं होने से राहत मिल रही है।

Petrol price

लगातार दूसरे दिन गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये रहा आज का भाव

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीज के दामों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 12 पैसे की कमी दर्ज की गई। वहीं डीजल के दामों में 12 पैसे की कमी हुई है। कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं होने और ओपेक देशों की ओर से तेल उत्पादन में कटौती नहीं होने से राहत मिल रही है। इसका फायदा भारत को भी मिल रहा है। यही कारण है कि यहां लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट हुई है।
चार महानगरों में ये है आज का भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे हुई है। यहां पेट्रोल की नई कीमत 76.62 रुपए प्रति लीटर हो गई है। डीजल के दाम में भी 12 पैसे की कमी हुई है और अब यह 68.23 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 16 पैसे की कटौती के बाद 84.06 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि डीजल 12 पैसे की कटौती के बाद 72.44 पैसे हो गया है। कोलकाता में आज का पेट्रोल भाव 12 पैसे की कटौती के बाद 79.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल 10 पैसे की कटौती के बाद 70.84 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे की कटौती की गई और यहां पेट्रोल 79.59 रुपए प्रति लीटर हो गया। यहां डीजल की कीमतों में 19 पैसे की कमी हुई और डीजल के आज का दाम 72.06 रुपए प्रति लीटर हो गया।
जल्द और सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल और डीजल के दामों में जल्द ही बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसका कारण यह है कि सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए सहमत हो गई। सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात संसद में भी कही जा चुकी है। हालांकि सरकार ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना पूरी तरह से जीएसटी काउंसिल पर निर्भर है। आपकों बता दें कि 21 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की बैठक होनी है। इस बैठक में कई वस्तुओं पर कर की दर में कमी के साथ पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की घोषणा हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो