scriptकमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट | Open stock market with weakness, Sensex down more than 100 points | Patrika News

कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट

Published: Sep 10, 2018 09:53:33 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 101 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 38,288 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 28 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 11,562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Sensex

कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट

नर्इ दिल्ली। रुपए में गिरावट, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती की कीमतों अौर देश में केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी बंद के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स आैर निफ्टी में 0.25 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। जहां सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी आेर निफ्टी ने शुरूआती कारोबार में एक बार फिर से 11,550 के स्तर के पास पहुंचा। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 101 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 38,288 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 11,562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट आई है। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक उछला है।

इन शेयर्स में बिकवाली आैर खरीदारी
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 27,339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर ग्रिड, हीरो मोटो, कोटक महिंद्रा बैंक और ओएनजीसी 2-1.25 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, इंफोसिस, ल्यूपिन, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स 3.8-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप शेयर्स की स्थिति
मिडकैप शेयरों में मैक्स फाइनेंशियल, ग्लेनमार्क, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और नैटको फार्मा 3.5-1.3 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी फाइनेंस, हैवेल्स, चोलामंडलम और यूबीएल 2.5-1.25 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मर्केटर, अर्शिया, थायरोकेयर, हैथवे केबल और सतलज टेक्सटाइल 7-5.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, ऑलसेक टेक, मोहोता इंडस्ट्रीज, मैक्नली भारत और प्रीमियर एक्सप्लोसिव 9.2-3.8 फीसदी तक टूटे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो