scriptगिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स आैर निफ्टी में देखने को मिली रिकवरी | Open market with declines, Recovery found in Sensex and Nifty | Patrika News

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स आैर निफ्टी में देखने को मिली रिकवरी

Published: Nov 15, 2018 09:37:06 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 79.45 अंकों की बढ़त के साथ 35221.44 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 17.40 अंकों की बढ़त के साथ 10593.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

Sensex

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स आैर निफ्टी में देखने को मिली रिकवरी

नर्इ दिल्ली। दो दिन राहत मिलने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार ने एक बार फिर से अपना रंग बदल दिया है। शेयर बाजार ने करवट बदलते हुए लाल निशान पर खुले। लेकिन बाजार खुलने के 10 मिनट के बाद सेंसेक्स आैर निफ्टी में रिकवरी देखने को मिल रही है। जब बाजार खुला था तो सेंसेक्स में 0.09 फीसदी आैर 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ थे।

बाजार में दिखी रिकवरी
मौजूदा समय में सेंसेक्स आैर निफ्टी में रिकवरी देखने को मिल रही है। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.45 अंकों की बढ़त के साथ 35221.44 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 17.40 अंकों की बढ़त के साथ 10593.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को भी शेयर बाजार ने इंवेस्टर्स को काफी फायदा पहुंचाया था।

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.50 अंकों की गिरावट के साथ 35,141.99 पर और निफ्टी 6.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,576.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 185.65 अंकों की तेजी के साथ 35,330.14 पर खुला और 2.50 अंकों या 0.01 फीसदी गिरावट के साथ 35,141.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,351.88 के ऊपरी और 34,986.86 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो