scriptहरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स ने लगार्इ 200 अंकों तक की छलांग | Open market on green mark, Sensex jumped up to 200 points | Patrika News

हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स ने लगार्इ 200 अंकों तक की छलांग

Published: Nov 16, 2018 09:31:30 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स में 0.27 फीसदी यानी 93.45 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। निफ्टी में 0.18 फीसदी यानी 19.55 अंकों की बढ़त के साथ 10636.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

Sensex

हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स ने लगार्इ 200 अंकों तक की छलांग

नर्इ दिल्ली। आज शेयर बाजार ने 200 अंकों तक की छलांग लगाते हुए निवेशकों को अच्छे संकेत दिए। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखार्इ दिया। वहीं निफ्टी में 41 अंकों की बढ़त देखने को मिली। आपको बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी में बढ़त दिखार्इ दी थी। बढ़त के साथ ही बंद भी हुआ था। आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में सेंसेक्स आैर निफ्टी किस तरह से कारोबार करता हुआ दिख रहा है।

हरे निशान पर खुला बाजार
मौजूदा समय में बांबे सटाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 0.27 फीसदी यानी 93.45 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। जिससे सेंसेक्स 35353.99 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 0.18 फीसदी यानी 19.55 अंकों की बढ़त के साथ 10636.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निवेशको सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार से काफी उम्मदें हैं।

तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजारों में तेजी दिखार्इ दी थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.55 अंकों की तेजी के साथ 35,260.54 पर और निफ्टी 40.40 अंकों की तेजी के साथ 10,616.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.76 अंकों की तेजी के साथ 35,145.75 पर खुला और 118.55 अंकों या 0.34 फीसदी तेजी के साथ 35,260.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,402.00 के ऊपरी स्तर और 35,118.42 के निचले स्तर को छुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो