scriptमतदान से चंद घंटे पहले निवेशकों को हुआ 65 हजार करोड़ रुपए नुकसान, जानें पूरा मामला | Investors lost 65 thousand crores of rupees a few hours before voting | Patrika News

मतदान से चंद घंटे पहले निवेशकों को हुआ 65 हजार करोड़ रुपए नुकसान, जानें पूरा मामला

Published: Apr 10, 2019 09:13:02 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बुधवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,51,22,121.46 करोड़ पर बंद हुआ
मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,51,87,168.57 करोड़ पर हुआ था बंद

Sensex

मतदान से चंद घंटे पहले निवेशकों को हुआ 65 हजार करोड़ रुपए नुकसान, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। इस बात का यकीन किसी को भी नहीं था कि चुनाव से चंद घंटे पहले शेयर बाजार में निवेशकों को मोटा नुकसान होगा। ग्लोबल मार्केट में गिरावट से लेकर देश में कई सेक्टर्स में गिरावट की वजह से निवेेशकों को नुकसान झेलना पड़ा। मार्केट पर थोड़ा बहुत असर पॉलिटिकल भी देखने को मिला। जहां एक ओर रफाल के मुद्दे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश की सशक्त मोदी घिरती हुई नजर आई। वहीं ओर दूसरी राहुल गांधी के नामांकन में सरकार की नींद उड़ा देने वाली भीड़ की वजह से निवेशकों का मोदी सरकार के प्रति भरोसा थोड़ डगमगाता दिखा। जिसकी वजह से शेयर बाजार में बिकवाली की वजह से निवेशकों को करीब 65 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। जानकारों की मानें तो यह आने वाले दिनों के लिए अच्छे संकेत नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरे दिन बाजार का किस तरह का देखने को मिला।

आज इतने पर बंद हुआ मार्केट कैप
आज बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स का 354 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। जिसकी वजह से बीएसई का मार्केट कैप 1,51,22,121.46 करोड़ पर बंद हुआ। खास बात ये है कि कल यानी मंगलवार का मार्केट कैप 1,51,87,168.57 करोड़ बंद हुआ था। जबकि मंगलवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ था। जानकारों की मानें तो एक दिन पहले बढ़त के बाद किसी को भी इस बात का यकीन नहीं था कि बुधवार को मार्केट गिरावट के साथ बंद होगा।

65 हजार करोड़ रुपए का हुआ नुकसान
बुधवार को मार्केट कैप के गिरने से शेयर बाजार के निवेशकों को 65047.11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारों की मानें तो सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की कुल कीमत को मार्केट कैप कहते हैं। जब निवेशकों के शेयरों की बिकवाली होती है तो शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिलता है। जिससे कंपनियों को नुकसान होता है। अब देखने को वाली बात होगी कि 11 अप्रैल को शेयर बाजार किस करवट बैठता है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो