scriptदीपावली से पहले निवेशकों को एक हफ्ते में हुआ 7.46 लाख करोड़ रुपए का फायदा | Investors got a profit of over 7 lakh crores before diwali | Patrika News

दीपावली से पहले निवेशकों को एक हफ्ते में हुआ 7.46 लाख करोड़ रुपए का फायदा

Published: Nov 03, 2018 12:32:55 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बीता सप्ताह निवेशकों के लिहाज से काफी अच्छा रहा। खासकर सेंसेक्स में 5 फीसदी की ग्रोथ दिखार्इ दी। अगर कमार्इ की बात करें तो सेंसेक्स से निवेशकों ने 5 कारोबारी दिनों में 7.46 लाख करोड़ रुपए जुटाए।

Sensex

दीपावली से पहले निवेशकों को एक हफ्ते में हुआ 7.46 लाख करोड़ रुपए का फायदा

नर्इ दिल्ली। बीता सप्ताह निवेशकों के लिहाज से काफी अच्छा रहा। खासकर सेंसेक्स में 5 फीसदी की ग्रोथ दिखार्इ दी। अगर कमार्इ की बात करें तो सेंसेक्स से निवेशकों ने 5 कारोबारी दिनों में 7.46 लाख करोड़ रुपए जुटाए। यह मुनाफा पिछले एक महीने के किसी भी कारोबारी सप्ताह का सबसे बड़ा मुनाफा कहा जा सकता है। क्योंकि पिछले समय से सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 1,662.34 अंकों या 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 35,011.65 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 523 अंकों या 5.21 फीसदी की तेजी के साथ 10,553 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1,018.58 अंकों या 7.34 फीसदी की तेजी के साथ 14,888.73 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 867.04 अंकों या 6.37 फीसदी की तेजी के साथ 14,464.68 पर बंद हुआ। आइए आपको भी बताते हैं कि निवेशकों काे किस तरह का फायदा रहा…

7.46 लाख करोड़ रुपए का फायदा
26 अक्टूबर को बीते कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स का मार्केट 1,33,31,977 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जब 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कारोबारी सप्ताह चला तब तक निवेशकों को पिछले सप्ताह के मुकाबले 7.46 लाख करोड़ रुपए का फायदा फायदा हो चुका था। दो अक्टूबर को सेंसेक्स का मार्केट 1,40,78,702 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। अगर 26 अक्टूबर आैर 2 नवंबर के बीच के मार्केट कैप का अंतर देखा जाए तो 7,46,725 करोड़ रुपए बैठेगा। जो निवेशकों का फायदा है।

कुछ एेसा रहा कारोबारी सप्ताह
– सोमवार को शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 718.09 अंकों या 2.15 फीसदी की तेजी के साथ 34,067.40 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 220.85 अंकों या 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 10,250.85 पर बंद हुआ था।

– मंगलवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 176.27 अंकों या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 33,891.13 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 52.45 अंकों या 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 10,198.40 पर बंद हुआ।

– बुधवार को एक बार फिर बाजार में मजबूती आई और सेंसेक्स 550.92 अंकों या 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 34,442.05 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 188.20 अंकों या 1.85 फीसदी के साथ 10,386.60 पर बंद हुआ।

– गुरुवार को सेंसेक्स 10.08 अंकों या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 34,431.97 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.15 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 10,380.45 पर बंद हुआ।

– शुक्रवार को सेंसेक्स 579.68 अंकों या 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 35,011.65 पर बंद हुआ और निफ्टी 172.55 अंकों या 1.66 फीसदी की तेजी के साथ 10,553 पर बंद हुआ।

इन शेयर्स में देखने को मिली तेजी
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में- लार्सन एंड टूब्रो (13.29 फीसदी), वेदांत (10.63 फीसदी), बजाज ऑटो (6 फीसदी), टाटा मोटर्स (12.52 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (12.45 फीसदी) प्रमुख रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो