scriptGold Rate Today: सोना स्थिर, चांदी 140 रुपये प्रति किलोग्राम चमकी | Gold Silver Rate today Gold Price stable silver costly by 140rs per kg | Patrika News

Gold Rate Today: सोना स्थिर, चांदी 140 रुपये प्रति किलोग्राम चमकी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 08, 2019 06:13:21 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना में कोई बदलाव नहीं हुआ
चांदी 140 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गयी
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने का अगस्त वायदा 207 रुपये या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 34,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर।

gold rate

gold rate today ,gold rate today

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कीमती धातु सोने आैर चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन चांदी 140 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गयी। सोमवार को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने का अगस्त वायदा 207 रुपये या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 34,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह से चांदी का सितंबर कॉन्ट्रैक्ट 216 रुपये या 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 38,131 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 1400 डॉलर प्रति औस के आसपास कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें – शेयर बाजार में हाहाकार से कंगाल हुए निवेशक, 2 दिन में ही डूब गए 5 लाख करोड़

वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच सरकार ने बजट में सोने तथा बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे शनिवार को सोने में 1300 रुपये की जबरदस्त तेजी देखी गयी। चांदी में भी बढोतरी दर्ज की गयी थी। विदेशों में सोमवार को पीली धातु में मामूली बढ़त दर्ज की गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 0.40 प्रतिशत बढक़र 1,405.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 1396.70 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.40 प्रतिशत बढक़र 15.03 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

यह भी पढ़ें – Share Market: बजट के बाद बाजार में भारी बिकवाली, 793 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11600 के नीचे

क्या है जानकारों का मानना

बाजार जानकारों का मानना है कि अमरीका में नान-फार्म पेरोल के आंकड़ें काफी शानदार रहे हैं, जिससे डॉलर मजबूत हुआ है. हालांकि, वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के चलते सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है। ऐसे में एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा में 34,700 रुपये के आसपास खरीदारी करनी चाहिए। एक अन्य जानकार का कहना है कि भू-राजनैतिक तनाव के चलते सोने की सुरक्षित निवेश मांग में इजाफा देखने को मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अब भी सोने का भाव 1400 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है। ऐसे एमसीएक्स पर सोने में खरीदारी की सलाह है। 4-5 कारोबारी सत्रों में सोने का अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 35,100 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो