script70 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में 100 रुपए की तेजी | Gold Silver Price Today gold gets Cheaper By 70 rupee | Patrika News

70 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में 100 रुपए की तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2019 05:07:00 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सोना 70 रुपये टूटकर 33,420 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
चांदी वायदा 80 रुपये की नरमी में 36,870 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.65 डॉलर की बढ़त में 1,335.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Gold Silver Rate Today

70 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में 100 रुपए की तेजी

नई दिल्ली। स्थानीय जेवराती मांग कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 70 रुपये टूटकर 33,420 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चांदी 100 रुपये चमककर तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 33,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,700 रुपये पर टिकी रही। सिक्का निर्माताओं की ओर से सफेद धातु की ग्राहकी आने से चांदी हाजिर 100 रुपये चमककर 16 मई के बाद के उच्चतम स्तर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी वायदा 80 रुपये की नरमी में 36,870 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

बिना पंक्चर हुए सालों चलेगा ये टायर, पहले से तेज स्पीड में दौड़ेगी कार

विदेशी बाजारों में तेजी

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.65 डॉलर की बढ़त में 1,335.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, अगस्त का अमेरिकी सोना 2.80 डॉलर लुढ़ककर 1,339.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने से पीली धातु मजबूत हुई है। ब्याज दरों में कटौती होने से पूंजी बाजार में निवेशकों के लिए आकर्षण घटेगा और वे सोने का रुख करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी आज 0.05 डॉलर मजबूत होकर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर रही।

मुकेश अंबानी की Reliance Jio बना देश का दूसरा सबसे पॉपुलर ब्रांड, जानिए कौन शीर्ष पर

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,420
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,250
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,000
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,870
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,700

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो