script

Gold Price Today: 200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ साेना, चांदी कीमतों में 110 रुपये की तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2019 06:01:41 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

Gold 200 रुपये की तेजी के साथ 34,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
Silver 110 रुपये की बढ़त में 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

Gold Rate Today

Gold Rate Today

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड ( gold ) 200 रुपये की तेजी के साथ 34,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो 27 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 34,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये बढ़ी और यह 26,900 रुपये बिकी। सोने की चमक का असर चांदी पर भी दिखा। चांदी हाजिर 110 रुपये की बढ़त में 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी का 23 मार्च के बाद का यह उच्चतम स्तर है। भविष्य में कीमतों में और तेजी की उम्मीद में चांदी वायदा 835 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 38,935 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस की तुलना में एक-एक हजार रुपये बढक़र क्रमश: 81 हजार और 82 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गये।


वैश्विक बाजार में क्या रहा भाव

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की बढ़त जारी रही। लंदन में सोना हाजिर 7.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,430.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक समय यह 1,438.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था जो छह साल का उच्चतम स्तर है। भविष्य में कीमतें और बढऩे की उम्मीद में अगस्त का अमेरिका सोना वायदा 15.40 डॉलर की बढ़त से 1,433.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और ईरान के बीच जारी भू-राजनैतिक तनाव से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है। साथ ही दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में गिरावट से भी सोने की चमक तेज हुई है। विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की बढ़त में 15.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।


दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे : –

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,470
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,300
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,200
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,935
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 82,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,900

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो