scriptदो माह के निचले स्तर पर सोना, चांदी 285 रुपए प्रति किलोग्राम हुर्इ सस्ती | Gold, silver down at two-and-a-half months low levels | Patrika News

दो माह के निचले स्तर पर सोना, चांदी 285 रुपए प्रति किलोग्राम हुर्इ सस्ती

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2019 03:18:38 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, आज 230 रुपए फिसला
करीब ढाई महीने के निचले स्तर पर आई चांदी, 285 रुपए हुई सस्ती
9 जनवरी के बाद सोना, 27 दिसंबर के बाद चांदी अपने निचले स्तर पर

Gold and silver price

दो माह के निचले स्तर पर सोना, चांदी ढाई माह से अधिक के निचले स्तर पर

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद घरेलू जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 230 रुपए फिसलकर दो माह से अधिक के निचले स्तर 32,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कम होने और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 285 रुपए लुढ़ककर ढाई माह से अधिक के निचले स्तर 38,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना आैर चांदी
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की कमजोर स्थिति से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में मजबूती आर्इ है। इसके अलावा ब्रेग्जिट विवाद और वैश्विक आर्थिक विकास की गति सुस्त पड़ने की आशंका से भी सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा हुआ है। लंदन का सोना हाजिर 1.10 डॉलर चमककर 1,304.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 1.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,303.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 15.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ।

दो माह में सबसे सस्ता हुआ सोना
वैश्विक बढ़त के बावजूद घरेलू ग्राहकी के कमजोर पडऩे से स्थानीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। घरेलू बाजार में सोना लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ है। सोना स्टैंडर्ड 230 रुपए फिसलकर 9 जनवरी के बाद के निचले स्तर 32,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 32,660 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही। सोना चार दिन में 555 रुपए सस्ता हो चुका है।

ढार्इ माह के निचले स्तर पर चांदी
वहीं इन चार दिनों में चांदी के भाव भी 985 रुपए उतर चुके हैं। सिक्का निर्माताओं के उठाव मे आर्इ कमी से चांदी हाजिर 285 रुपए की गिरावट में 27 दिसंबर 2018 के बाद के निचले स्तर 38,725 रुपए प्रति किलोग्राम रह गर्इ। चांदी वायदा 220 रुपए लुढ़ककर 37,865 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000-1000 रुपए सस्ते होकर पांच फरवरी के बाद के निचले स्तर क्रमश: 79 हजार और 80 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के भाव बिके।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,830
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,660
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,725
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,865
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 79,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो