scriptचार दिन की गिरावट आने के बाद सोना 140 रुपए महंगा, चांदी 235 रुपए उछली | Gold prices up by Rs 140, silver rise 235 rupees after 4 days | Patrika News

चार दिन की गिरावट आने के बाद सोना 140 रुपए महंगा, चांदी 235 रुपए उछली

Published: Mar 19, 2019 04:01:24 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना आैर चांदी के दाम में चार दिन की गिरावट के बाद अाया उछाल
सोना हुआ 140 रुपए महंगा, चांदी के दाम में 235 रुपए का उछाल

Gold prices fall drastically before navratri, know how much cheaper

Gold prices fall drastically before navratri, know how much cheaper

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुआें में रही तेजी के बीच कम भाव पर हुई खुदरा जेवराती खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 140 रुपए चमककर 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 235 रुपए की छलांग लगाकर 38,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। आपको बता दें कि सोना आैर चांदी के दाम में चार दिन लगातार गिरावट आने के बाद बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हुआ मजबूत
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राआें के बास्केट में डॉलर के टूटने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में मजबूती बनी हुई है। लंदन का सोना हाजिर 2.25 डॉलर चमककर 1,305.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,305.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 15.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ।

स्थानीय बाजार में सोना आैर चांदी के दाम
वैश्विक बढ़त के बीच घरेलू ग्राहकी आने से पीली धातु लगातार चार दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। सोना स्टैंडर्ड 140 रुपए की तेजी के साथ 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 32,800 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही। सोना गत चार दिन में 555 रुपए सुस्ता हुआ है और चांदी के भाव भी 985 रुपए उतर चुके हैं। औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 235 रुपए की तेजी में 38,960 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा भी 165 रुपए चढ़कर 38,030 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 79 हजार और 80 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुआें के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,970
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,800
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,960
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,030
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 79,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो