script

सोने के दाम में 90 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा, चांदी में 140 रुपए का उछाल

Published: Feb 23, 2019 03:23:55 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए चमककर 34,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 140 रुपए उछलकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Gold and silver price

सोने के दाम में 90 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा, चांदी में 140 रुपए का उछाल

नई दिल्ली। स्थानीय जेवराती मांग निकलने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए चमककर 34,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने और सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी से चांदी भी 140 रुपए उछलकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपकाे बता दें कि शुक्रवार को सोने के दाम में 300 रुपए प्रति दस ग्राम से भी ज्यादा की कटौती देखने को मिली थी।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना आैर चांदी के दाम
लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को सप्तांहात पर तेजी के साथ 1,327.35 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी बढ़त में 1,330.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 15.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सोने के दाम में 90 रुपए का इजाफा
स्थानीय बाजार में वैवाहिक जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 90 रुपए चमककर 34,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 34,440 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,600 रुपए पर टिकी रही। इस दौरान चांदी में भी बढ़त रही। औद्योगिक मांग निकलने और सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी से चांदी हाजिर 140 रुपए महंगी होकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 510 रुपए की तेजी में 40,670 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 1,000-1,000 रुपए की तेजी में क्रमश: 83 हजार और 84 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,590
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,440
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 41,500
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,670
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 83,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 84,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,600

ट्रेंडिंग वीडियो