script

सोना 50 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी का दाम 175 रुपए प्रति किलो टूटा

Published: Apr 11, 2019 04:03:10 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

गुरुवार को सोना 33,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा
चांदी की कीमत कम होकर पहुंची 38,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Gold and silver price

सोना 50 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी का दाम 175 रुपए प्रति किलो टूटा

नर्इ दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में नरमी के बीच स्थानीय जेवराती मांग उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 50 रुपए लुढ़ककर 33,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 175 रुपए की गिरावट में 38,550 रुपए प्रति किलोग्राम रह गर्इ।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना आैर चांदी
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.70 डॉलर टूटकर 1,304.05 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। जून का अमरीकी सोना वायदा 5.40 डॉलर फिसलकर 1,308.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का विवरण जारी होने से यह स्पष्ट हो गया कि वैश्विक आर्थिक मंदी की ङ्क्षचता में फेड आगे भी ब्याज दरों में तेज वृद्धि से बचेगा। इससे दुनिया की अन्य प्रमुख मद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर हुआ है। कमजोर डॉलर से सोने की गिरावट कुछ कम रही और यह 1,300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बना रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की गिरावट में 15.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ।

50 रुपए सस्ता हुआ सोना
स्थानीय बाजार में सुस्त ग्राहकी के बीच सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए फिसलकर 33,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 32,850 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूरी मजबूती के साथ 26,400 रुपये पर टिकी रही। चांदी में भी नरमी रही। चांदी हाजिर 175 रुपए की गिरावट में 38,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 185 रुपए टूटकर 37,560 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,020
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,850
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,550
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,560
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो