scriptइस साल पहली बार सोना 33 हजार के रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी 410 रुपए चमकी | Gold price at a record level of 33000 this year first time | Patrika News

इस साल पहली बार सोना 33 हजार के रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी 410 रुपए चमकी

Published: Jan 10, 2019 03:15:28 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 270 रुपए चमककर पहली बार 33,000 रुपए के पार 33,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा। चांदी भी 410 रुपए की तेज छलांग लगाकर सात माह के उच्चतम स्तर 40,510 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ।

Gold and silver price

इस साल पहली बार सोना 33 हजार के रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी 410 रुपए चमकी

नर्इ दिल्ली। विदेशी बाजारों में पीली धातु के सात माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और घरेलू बाजार में जेवराती मांग बरकरार रहने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 270 रुपए चमककर पहली बार 33,000 रुपए के पार 33,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आर्इ तेजी और औद्योगिक ग्राहकी निकलने से चांदी भी 410 रुपए की तेज छलांग लगाकर सात माह के उच्चतम स्तर 40,510 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ।

साल में पहली बार सोना 33000 के पार
इस साल पहली बार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 33,000 रुपए के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंचा है। हालांकि, ऑल इंडिया सर्राफा बाजार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एसके जैन ने बताया कि नोटबंदी के दौरान कालाबाजार में सोना 55 से 60 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक बिका था। उन्होंने कहा कि दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रही बढ़ोतरी जिम्मेदार है।

विदेशी बाजारों में सोने की चमक बढ़ी
विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से विदेशी बाजारों में सोने की चमक बढ़ गर्इ है। लंदन का सोना हाजिर 3.75 डॉलर की तेजी में 1,296.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मार्च का अमरीकी सोना वायदा भी 4.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1,296.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 15.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ।

स्थानीय स्तर पर सोना आैर चांदी हुआ महंगा
वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 270 रुपए चमककर 33,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 32,920 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोने की चमक बढऩे का असर गिन्नी पर भी रहा और आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए महंगी होकर 25,300 रुपए पर पहुंच गर्इ। इस दौरान सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव में आर्इ तेजी और औद्योगिक मांग निकलने से चांदी हाजिर 410 रुपए की छलांग लगाकर 10 जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 40,510 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा भी 365 रुपए की बढ़त में 39,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्कों की खनक भी इस दौरान बढ़ गर्इ और सिक्का लिवाली तथा सिक्का बिकवाली 1,000-1,000 रुपए महंगे होकर क्रमश: 78 हजार और 79 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,070
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,920
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 40,510
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,700
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 78,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 79,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,300

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो