scriptसोने के दाम में 100 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी की कीमत में 200 रुपए का इजाफा | Gold price 100 rs and silver price rises by 200 Rs | Patrika News

सोने के दाम में 100 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी की कीमत में 200 रुपए का इजाफा

Published: Sep 21, 2019 04:23:00 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 100 रुपए चमककर 38,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर
चांदी 200 रुपए की बढ़त में 47,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Gold Price Today

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 100 रुपए चमककर 38,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 200 रुपए की बढ़त में 47,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि सोने के दाम में लगातार कटौती देखने को मिल रही थी।

यह भी पढ़ेंः- दीपावली से पहले कंपनियों ने आर्थिक मंदी से निपटने के लिए चलाया ‘ऑफरास्त्र’

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी चमके
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार वहां शुक्रवार को सप्ताहांत पर सोना हाजिर 19.80 डॉलर चमककर 1,517.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 18.20 डॉलर की बढ़त में 1,524.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया है। इसका असर आज स्थानीय बाजार पर दिखा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पश्चिम एशिया में ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव को देखते हुए निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.80 डॉलर चढ़कर 17.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- सरकार के सरप्राइज से निवेशकों को हुआ 7 लाख करोड़ रुपए का फायदा

स्थानीय बाजार में सोना और चांदी में बढ़त
स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए की बढ़त के साथ 38,670 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ 38,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,000 रुपए पर स्थिर रही। चांदी के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। चांदी हाजिर 200 रुपए चमककर 47,300 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी वायदा 65 रुपए फिसलकर 46,465 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 940 रुपए और 950 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- चार साल के ऊंचे स्तर पर प्याज के दाम, दिल्ली में 50 रुपए किलो

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,670 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,500 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 47,300 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 46,465 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 940 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 950 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,000 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो