script

एक सप्ताह में 650 रुपए महंगी हुई चांदी, इतनी हो गई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2018 04:26:16 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

बीते सप्ताह डॉलर में कमजोरी के कारण सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

Gold and silver price

Gold and silver

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चमककर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 650 रुपए की तेज छलांग लगाकर 38,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 6.15 डॉलर की बढ़त में शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,199.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 5.00 डॉलर की तेजी में सप्ताहांत पर 1,203.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
डॉलर के टूटने से पीली धातु में रही चमक

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि त्योहारी सीजन से पहले घरेलू स्तर पर पीली धातु की मांग में सुधार आया है। इसके साथ ही वैश्विक बाजार में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से पीली धातु की चमक तेज हुई है। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर 0.25 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 14.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। हालांकि, बाजार के जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय हालातों और स्थानीय स्तर पर त्योहारी सीजन आने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी बनी रह सकती है।
31450 रुपए दस ग्राम पर बंद हुआ सोना

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 30 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 31,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी सप्ताह के दौरान 24,500 रुपए पर टिकी रही। चांदी की औद्योगिक मांग आने से यह लगातार दो सप्ताह की गिरावट से उबर पाई। चाँदी हाजिर 650 रुपए की बढ़त में 38,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 700 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 37,590 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो