scriptखुशखबरी: इतने रुपए सस्ता हो गया सोना, जानिए क्या हैं नए दाम | GOLD AND SILVER PRICE REDUCED IN BULLION MARKET | Patrika News
कारोबार

खुशखबरी: इतने रुपए सस्ता हो गया सोना, जानिए क्या हैं नए दाम

कमजोर ग्लोबल संकेत के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में भी मांग कमजोर रही।

नई दिल्लीFeb 22, 2018 / 04:43 pm

manish ranjan

GOLD
नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेत के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में भी मांग कमजोर रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के कीमतों में 250 रुपए की कमी दर्ज की गई है। बुधवार के कारोबार में सोना 250 रुपये टूटकर 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग घटने के चलते चांदी की कीमतें भी 140 रुपए कम हो गई है। और यह 140 रुपये कमजोर होकर 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
ये रहे दाम
स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये टूटकर क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी सीमित सौदों के बीच 24,800 रुपये पर स्थिर रही। चांदी तैयार 140 रुपये गिरकर 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 105 रुपये टूटकर 38,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का के भाव अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाल 74 हजार रुपये तथा चांदी बिकवाल 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे।
क्यों है गिरावट
बाजार के जानकारों का मानना है कि निवेशकों की ओर से अमेरिकी फेड रिजर्व की हालिया नीतिगत बैठक के ब्यौरे का इंतजार करने के बीच डॉलर के मजबूत होने तथा नरम वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतें नरम हुई हैं।
ग्लोबल बाजार में भी गिरावट
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.21 प्रतिशत लुढ़ककर 1,325.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.18 प्रतिशत गिरकर 16.39 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा कारोबारियों की मांग कम पड़ने से भी सोने पर दबाव रहा है।

किस शहर में क्या रहा दाम
दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने का भाव 31,450 रहा जबकि इससे पहले इसके दाम 31650 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इसी तरह मुबंई में 22 कैरेट सोने के भाव 30,635 प्रति दस ग्राम रहे। कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो 29, 545 और 29,270 प्रति दस ग्राम पर बने रहे। जबकि चांदी के भाव 38,600 और 41,400 प्रति किलोग्राम रहे।

Home / Business / खुशखबरी: इतने रुपए सस्ता हो गया सोना, जानिए क्या हैं नए दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो