script

Facebook को हुआ करोड़ों का नुकसान, पिछले साल की तुलना में 51 फीसदी घटा मुनाफा

Published: Apr 25, 2019 01:21:25 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

फेसबुक को हुआ करोड़ों का नुकसान
पिछले साल की तुलना में 51 फीसदी घटा मुनाफा
कंपनी के मुनाफे में हुई 26 फीसदी की बढ़ोतरी

facebook

Facebook को हुआ करोड़ों का नुकसान, पिछले साल की तुलना में 51 फीसदी घटा मुनाफा

नई दिल्ली। फेसबुक ने जनवरी-मार्च की तिमाही में 2.4 अरब डॉलर (16,766 करोड़ रुपए) का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुनाफा पिछले मुनाफे के मुकाबले में काफी कम है। कंपनी को इस बार कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ है।


51 फीसदी कम है मुनाफा

आपको बता दें कि पिछले साल तिमाही में कंपनी को वर्तमान मुनाफे से 51 फीसदी ज्यादा का फायदा हुआ है। इस बार मार्च तिमाही पिछले साल के मुकाबले 51 फीसदी कम है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हमने डेटा प्राइवेसी से जुड़े मामले में कानूनी खर्चों के लिए 3 अरब डॉलर (20,958 करोड़ रुपए) अलग रखे हैं। इसलिए मुनाफे में कमी आई है।


ये भी पढ़ें: नीति आयोग पार्ट 2: आरोपों से घिरे इस सरकारी संस्थान को बदलने की जरुरत क्यों? एक क्लिक में समझिए


कंपनी के मुनाफे में हुई 26 फीसदी की बढ़ोतरी

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में फेसबुक के रेवेन्यू में बढ़त देखी गई है। इस बार भी कंपनी को 26 फीसदी का मुनाफा हुआ है, जिसके बाद कंपनी का मुनाफा 15 अरब डॉलर (1.04 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गया है।


कंपनी की बढ़ती जा रही संख्या

इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसमें हर दिन लगभग 8 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। अब फेसबुक यूजर क संख्या 1.56 अरब हो गई है। कंपनी की प्रति यूजर औसत आय 16% बढ़कर 6.42 डॉलर हो गई है


यूरोप में डेली एक्टिव यूजर की संख्या 40 लाख बढ़ी

 

देशतिमाहीडेली एक्टिव यूजर
यूरोपअक्टूबर-दिसंबर 201828.2 करोड़ रुपए
 जनवरी-मार्च 201928.6 करोड़ रुपए
यूएस-कनाडाअक्टूबर-दिसंबर 201818.6 करोड़ रुपए
 जनवरी-मार्च 201918.6 करोड़ रुपए


फेसबुक की रेवेन्यू ग्रोथ

यूएस-कनाडा29 फीसदी
एशिया-पैसिफिक28 फीसदी
यूरोप20 फीसदी
अन्य जगहों पर23 फीसदी
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो