scriptहरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 118 आैर निफ्टी में 40 अंकों की बढ़त | Closing market on green mark, Sensex gains 118 and Nifty up 40 points | Patrika News

हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 118 आैर निफ्टी में 40 अंकों की बढ़त

Published: Nov 15, 2018 04:08:50 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स में 34 फीसदी की बढ़त के साथ 35260.54 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.38 फीसदी की की बढ़त के साथ 10616.70 के अंकों पर बंद हुआ है।

business

share market,sensex, economy, work and life, opinion, rajasthan patrika article

नर्इ दिल्ली। सुबह से शुरू रिकवरी के बाद आज शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। जहां सेंसेक्स ने 118 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी में 40 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं बीएसर्इ का स्माॅलकैप दबाव में दिखार्इ दिया। जिसकी वजह से लाल निशान पर बंद होता हुआ दिखार्इ दिया। इसके अलावा बीएसर्इ मिडकैप में अच्छी खरीदारी देखने मिली आैर हरे निशान पर बंद हुआ। आइए आपको भी बताते हैं कि सेंसेक्स आैर निफ्टी के अलावा सेक्टोरियल इंडेक्स किस तरह से दिखार्इ दिया।

हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
आज शेयर बाजार उम्मीद के अनुसार बढ़त के साथ बंद हुआ। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 34 फीसदी की बढ़त के साथ 35260.54 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 0.38 फीसदी की की बढ़त के साथ 10616.70 के अंकों पर बंद हुआ है। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स आैर निफ्टी गिरावट के साथ खुले थे। लेकिन थोड़ी देर के बाद रिकवरी होनी शुरू हो गर्इ थी।

कुछ एेसा रहा सेक्टोरियल इंडेक्स
अगर बात सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, आॅटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। आॅटो सेक्टर में 77 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं बैंक एक्सचेंज आैर बैंक निफ्टी दोनों में क्रमशः 189.59 आैर 201.35 अंकों की बढ़त दिखार्इ दी है। एफएमसीजी सेक्टर थोड़ा दबाव में दिखार्इ दे रहा है। जिसकी वजह से यह सेक्टर 37.08 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। आॅयल कंपनियों में भी घाटा देखने को मिल रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो