scriptगांजे का कारोबार करने वाली इस कंपनी को तीन दिन में हुआ अरबों का मुनाफा, ये है बड़ी वजह | Canadian canabis company stocks double in three days on wall street | Patrika News

गांजे का कारोबार करने वाली इस कंपनी को तीन दिन में हुआ अरबों का मुनाफा, ये है बड़ी वजह

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2018 03:06:39 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बुधवार को कारोबार के दौरान इस कंपनी के शेयर में कुल 38 फीसदी की तेजी देखनी को मिली। स्टाॅक्स में जबरदस्त तेजी का ही नतीजा है कि कंपनी की कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप ) 28 अरब डाॅलर (1988 हजार करोड़ रुपए) के पार पहुंच चुकी है।

Cannabis

गांजे का कारोबार करने वाली इस कंपनी को तीन दिन में हुआ अरबों का मुनाफा, ये है बड़ी वजह

नर्इ दिल्ली। अमरीका-चीन के बीच चल रहे ट्रेड वाॅर दुनियाभर के शेयर बाजार के लिए बुरे सपने से कम नही साबित हो रहा है लेकिन इसी बीच कनाडा की एक फार्मा कंपनी को इससे कोर्इ फर्क पड़ता नहीं दिखार्इ दे रहा। वाॅल स्ट्रीट पर लिस्टेड कनाडा की इस कंपनी के शेयर में बीते तीन दिनों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बुधवार को कारोबार के दौरान इस कंपनी के शेयर में कुल 38 फीसदी की तेजी देखनी को मिली। स्टाॅक्स में जबरदस्त तेजी का ही नतीजा है कि कंपनी की कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप ) 28 अरब डाॅलर (1988 हजार करोड़ रुपए) के पार पहुंच चुकी है। कनाडा की इस फार्मा कंपनी का नाम तिलरे (Tilray) है।


सीर्इअो के बयान के बाद कंपनी शेयर में जबरदस्त उछाल
दरअसल ये कंपनी कर्इ उत्पदाें के लिए कैनबिस (भांग) का इस्तेमाल करती है। कैनबिस पर भारत समेत दुनियाभर के कर्इ देशों में प्रतिबंध है आैर इसे अपने पास रखना या इस्तेमाल करना कानूनन जुर्म है। बुधवार को इस कंपनी के सीर्इआे ब्रेंडन केनेडी ने एक बयान दिया था। केनेडी के इस बयान के बाद शेयर बाजार में कंपनी स्टाॅक्स में जोरदार तेजी देखने को मिला। निवेशकों ने इस कंपनी पर इतनी ज्यादा रूचि दिखार्इ की अस्थिरता के वजह से पांच मिनट के लिए ट्रेडिंग तक को बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़ें – तीन दिनों में निवेशकों के डूबे 3.62 लाख करोड़ रुपए, ढार्इ माह के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

इस कारण से भी शेयर में तेजी
बीते एक माह में कंपनी के स्टाॅक्स में तीन गुना से भी अधिक वृद्धि देखने को मिली। जुलार्इ माह में ये कंपनी दुनिया की पहली एेसी कंपनी बनी जो गांजा आैर उसके उत्पाद बेचती थी। शुरुअात में कंपनी की शेयर प्राइस 17 डाॅलर थी जिसमें अब करीब 1000 गुना की तेजी आ चुकी है। फिलहाल कंपनी के एक शेयर का प्राइस 214.06 डाॅलर हो गया है। शेयर प्राइस में इस बेतहाशा वृद्धि के बाद ही कंपनी की कुल बाजार पूंजीकरण में भारी तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी के शेयर बढ़ने का एक आैर बड़ा कारण ये भी बताया जा रहा है कि बुधवार को ही कंपनी को अमरीकी ड्रग प्रवर्तन प्रबंधन (US DEA) से अमरीका में मेडिकल रिसर्च के लिए कैनबिस अायात करने की मंजूरी मिली है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि वो मेडिकल कैनबिस रिसर्च के लिए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के सैन डिआगो सेंटर में काम करेगी।


कैनबिस को पूरी तरह से कानूनी मान्यता देने वाला कनाडा दूसर देश
अक्टूर 2017 में ही कनाडा में कैनबिस काे कानूनी मान्यता मिलने के बाद कंपनी के सीर्इआे ब्रेंडन केनेडी को उम्मीद है कि भविष्य में कैनबिस इंडस्ट्री में भारी तेजी देखने को मिलेगी। कैनबिस को पूरी तरह से कानूनी मान्यता मिलने देने के मामले में कनाडा उरूग्वे के बाद दुनिया की दूसरा देश बन गया है। केनेडी ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, “सभी अल्कोहल कंपनियों को इस इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाना चाहिए। चाहें आप अल्कोहल कंपनी में है ये एेसी ही किसी कंपनी में निवेशक हैं।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो