scriptबजट के बाद बाजार का मूड, 3 महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स बंद, निफ्टी में 2018 के बाद सबसे बड़ी गिरावट | Budget 2020: Sensex closed at 3 month low, biggest decline in Nifty | Patrika News
बाजार

बजट के बाद बाजार का मूड, 3 महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स बंद, निफ्टी में 2018 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

बीते 10 बजटों में शेयर बाजार में देखने को मिली सबसे बड़ी गिरावट
सेंसेक्स 987.96 अंकों की गिरावट के बाद 39735.53 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 में 300.25 अंकों की गिरावट, 11661.85 अंकों पर हुआ बंद
लगातार दूसरी बार संसद में निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

Feb 01, 2020 / 05:58 pm

Saurabh Sharma

share market down

Budget 2020: Sensex closed at 3 month low, biggest decline in Nifty

नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया दूसरा बजट शेयर बाजार को बिल्कुल भी रास नहीं आया। बाजार को लेकर सीतारमण की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई। बजट से पहले एसटीटी और लांग टर्म कैपिटल गेंस में राहत की बात की जा रही थी, लेकिन उस मामले को कोई घोषणा नहीं की गई। इसकी वजह से शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली देखने को मिली। खास बात तो ये रही कि बीते 10 बजटों में बाजार की यह सबसे बड़ी बिकवाली है। सेंसेक्स अक्टूबर 2019 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 50 में 2018 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। छोटी और मझौली कंपनियों में बड़ी गिरावट देखी गई। वहीं विदेशी निवेशकों ने भी खुलकर बिकवाली की।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2020 : Tax Payers को बड़ी राहत, Income Tax Slab में हुआ बड़ा बदलाव

सेंसेक्स और निफ्टी में बडी गिरावट
आज शेयर बाजार में बजट के लिहाज से 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 987.96 अंकों की गिरावट के साथ 39735.53 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 300.25 अंकों की गिरावट के साथ 11661.85 अंकों पर बंद हुआ है। इस बजट को छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से कोई सपोर्ट नहीं मिला। बीएसई स्मॉल कैप 323.26 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई मिड-कैप 342.36 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप भी 489.70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- budget 2020 : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 169 अंक फिसला, निफ्टी 11913 अंकों पर

बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स के लिहाज से देखें तो बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बैंक एकचेंज 1127.97 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 1012.70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स में 836.20 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर 449.01 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 309.99, बीएसई एफएमसीजी 261.44, बीएसई हेल्थकेयर 222.70, बीएसई मेटल 332.27, तेल और गैस 360.34 और बीएसई पीएसयू 260.75 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई आईटी में 223.46 और बीएसई टेक में 85.36 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए आज के दाम

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के शेयरों में 4.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.00 फीसदी, टेक महिन्द्रा 1.37 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.08 फीसदी और इंफोसिस के शेयरों में 0.46 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर आईटीसी के शेयर 6.87 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए थे। टाटा मोटर्स और हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और एलएंडटी के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News/ Business / Market News / बजट के बाद बाजार का मूड, 3 महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स बंद, निफ्टी में 2018 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो