scriptगिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 75 अंकों की बढ़त | After decline stock market up, Sensex gain 75 points | Patrika News

गिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 75 अंकों की बढ़त

Published: Mar 20, 2019 10:56:35 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

कमजोर शुरूआत के बाद सेंसेक्स अौर निफ्टी उबरे
सेंसेक्स में करीब 75 अंकों की बढ़त
निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार

Sensex

गिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 75 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली। बीते 7 कारोबारी दिनों के मुकाबले आज शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में कमजोरी दिखाई दी। करीब एक घंटे की सुस्ती के बार बाजार ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। मौजूदा समय में सेंसेक्स करीब 75 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी उबरते हुए करीब 11 अंकों की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। जहां बीएसई स्मॉलकैप हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बीएसई मिडकैप लाल निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट से उबरा
सेंसेक्स और निफ्टी शुरूआती गिरावट से उबरता हुआ नजर आ रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 71.43 अंकों की बढ़त के साथ 38434.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 11.40 अंकों की बढ़त के साथ 11543.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप 6.22 अंकों की गिरावट के साथ है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 10.79 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
आज के कारोबार में बैंक शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 29670 के स्तर पर दिख रहा है। हालांकि आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.9 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.26 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

इन सेक्टर्स में कमजोरी
ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और मीडिया शेयरों में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.55 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.41 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.40 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 2.3 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो