scriptफैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण, दर्ज किया प्रकरण लेकिन आगे कार्रवाई नहीं | Pollution spreading from factory, case filed but no further action | Patrika News

फैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण, दर्ज किया प्रकरण लेकिन आगे कार्रवाई नहीं

locationमंदसौरPublished: Sep 08, 2019 04:45:50 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

फैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण, दर्ज किया प्रकरण लेकिन आगे कार्रवाई नहीं

patrikanews

patrikanews

मंदसौर.
मुल्तानपुरा में चल रही टायर फैक्ट्री को बंद करने वाले के लिए बड़ी संख्या में मुल्तानपुरा के लोग कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। यहां संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र डांगी से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि फैक्ट्री पर कार्रवाई के लिए ग्रामवासियों के द्वारा १९ फरवरी २०१६ को तत्कालीन प्रभारी प्रभारी मंत्री को ज्ञापन दिया था। उसके बाद पटवारी द्वारा प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। प्रतिवेदन के प्रतिवेदित किया गया कि ग्राम मुल्तानपुरा में रबड़ टायर जलाने का कारखाना स्थित है। जिससे निकलने वाले धुंए से आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण उत्पन्न होने के कारण धारा १३३ के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया था। लेकिन आज तक टायर जलाने की फैक्ट्री पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई ना करके ग्रामवासियों की जान खतरे में डालने का प्रयास किया जा रहा है। इस टायर फैक्ट्री को तुरंत बंद की जाए। संयुक्त कलेक्टर डांगी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
ज्ञापन में बताया कि मुल्तानपुरा के रहवासी इलाके में टायर फैक्ट्री है। जिसमें उपयोग में होने वाले केमिकल से निकलने वाले धुंए से ग्रामवासी काफी दिनों से परेशान है। धुए से जहरीलेपन होते है। जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां ग्रामवासियों को हो रही है। ग्रामवासियों के घर की छतें धुंए के बारीक कणों के कारण काली पड़ गई है। यह फैक्टी बिना मानक के केमिकल पदार्थ प्रयुक्त किए जाते है। इसके पूर्व भी ग्रामवासियों द्वारा कई शिकायतें की गई। लेकिन फैक्ट्री को वहां सेनहीं हटाया गया। ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग होता है। जिसमें विस्फोट के कारण २० जनवरी २०१९ को भीषण विस्फोट के कारण आग लग गई थी। जिसमें मजदूरों की मौत हो गई थी। ५ सितंबर को फिर से आग लग गई। इस फैक्ट्री से पूरे गांव का खतरा है। इस फैक्ट्री को बंद कर अन्यत्र स्थान पर स्थानातंरित करें7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो