scriptखाद्य एवं औषधि विभाग ने पेय पदार्थो के लिए सेंपल | Patrika News | Patrika News

खाद्य एवं औषधि विभाग ने पेय पदार्थो के लिए सेंपल

locationमंदसौरPublished: Apr 02, 2019 06:03:27 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

खाद्य एवं औषधि विभाग ने पेय पदार्थो के लिए सेंपल

patrika

खाद्य एवं औषधि विभाग ने पेय पदार्थो के लिए सेंपल

मंदसौर । खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए विभाग ने शीतल पेय पदार्थों को बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण किया व दो संस्थानों से सेम्पल भी लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है। ऐसे मौसम में शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ जाती है। हर वर्ष शीतल पेय पदार्थों को लेकर शिकायतें प्राप्त होती है।इसको ध्यान में रखते हुए सोमवार को कार्रवाई की गई, ताकि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो सकें। जमरा ने बताया कि विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए है वहीं पलक टे्रडर्स नेहरू बस स्टेण्ड के पीछे से एचटूगो फू्रट ज्यूस और आर के इंटरप्राइजेस डा आंबेडकर चैाराहा से बिग फन फ्र्रुट ज्यूस के सेम्पल लिए है जिन्हें आगे कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। जमरा ने बताया कि रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई भी कि जाएगी।जमरा ने बताया कि रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई भी कि जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो