scriptयुनिक क्रिकेट अकादमी ने जीता स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट | Patrika News | Patrika News

युनिक क्रिकेट अकादमी ने जीता स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट

locationमंदसौरPublished: Mar 31, 2019 07:16:06 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

युनिक क्रिकेट अकादमी ने जीता स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट

patrika

युनिक क्रिकेट अकादमी ने जीता स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट

मंदसौर । विनर क्लब द्वारा गत दिनों पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच युनिक क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन कर जीता। टीम के संस्कारसिंह ने दोहरा प्रदर्शन कर मेन ऑफ द सीरिज का खिताब अपने नाम किया। जूडो कराटे एसोसिऐशन अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष राजमल गर्ग, राजीव त्रिपाठी, बैडमिंटन एसोसिएशन सदस्य विक्की गोसर उपस्थित थे। सिसौदिया ने कहा कि विनर क्लब द्वारा शहीद हुए सैनिकों की याद में जो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है वह सराहनीय है। स्वागत भाषण क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने दिया।
जवानों के पिता का किया सम्मान
क्लब द्वारा पटियाला में कार्यरत सीआरपीएफ जवान जितेंद्र माली के पिता भंवरलाल माली, कोलकाता में कार्यरत सैनिक सुनील राठौर के पिता कैलाशचंद्र राठौर, पुलिवामा के अवंतीपुरा में कार्यरत सैनिक अजय चौहान के पिता मुकेश चौहान व जम्मू कश्मीर में कार्यरत सैनिक नंदकिशोर चौधरी के पिता बालाराम चौधरी का पुष्पमाला पहनाकर व शाल भेंटकर मनोज सांखला, सुनिल योगी, विजय कोठारी, नंदकिशोर राठौर, नवीन खोखर ने सम्मान किया। संचालन अनिल शिदे ने किया। आभार अध्यक्ष सुभाष गंगवाल ने माना।
यूनिक क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
विनर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि फायनल मैच युनिक क्रिकेट अकादमी व आर्टस ऑफ स्पोट्र्स अकादमी के मध्य हुआ।इसमें टॉस जीतकर आर्ट ऑफ स्पोट्र्स अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए युनिक क्रिकेट अकादमी ने मात्र 15 ओवर में ही 131 रन बनाकर जीत दर्ज की। इसमें संस्कारसिंह ने 22 बाल पर 71 रन की धुंआधार पारी खेली। युनिक क्रिकेट अकादमी ने टूर्नामेंट में बेहतर गेंदबाजी व बल्लेबाजी की जिस पर उन्हें मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज का खिताब दिया गया। अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि, ट्रॅाफी व प्रमाण पत्र एवं टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र दिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो