scriptकिसी की मदद करना ईश्वरीय कार्य के समान | Patrika News | Patrika News

किसी की मदद करना ईश्वरीय कार्य के समान

locationमंदसौरPublished: Jan 19, 2019 08:47:45 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

किसी की मदद करना ईश्वरीय कार्य के समान

patrika

किसी की मदद करना ईश्वरीय कार्य के समान

मन्दसौर । इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा मेहता नेत्रालय पर नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्व. सज्जनलाल मेहता परमार्थिक ट्रस्ट व अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से आयोजित हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रजेश जोशी ने कहा कि किसी की मदद करना ईश्वरीय कार्य के समान है। सेवा कार्यो से उत्तम जीवन मूल्यों की स्थापना होती है। उन्होंने कहा कि नेत्र रोग के प्रति सजगता काफी आवश्यक है। शिविर में 135 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर उसमें से 42 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया एवं नि:शुल्क ऑपरेशन किए गए। स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष दीपा रांका ने दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में इनरव्हील प्रार्थना का वाचन बिन्नू कीमती एवं मनीषा गर्ग के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, निर्मला मेहता, क्लब उपाध्यक्ष ज्योति उकावत, प्रोजेक्ट चेयरमेन निर्मला मेहता, पूर्व अध्यक्ष आशा काबरा, विशाखा पारीक, पुष्पा जैन, साक्षी जैन, मनीषा गर्ग, सीमा खिदावत, समता भूता उपस्थित थे। संचालन हेमा हिंगड़ ने किया। आभार डॉ. उर्मिला तोमर ने माना।

नि:शुल्क आयुर्वेदिक रोग निदान शिविर संपन्न
अमलावद.शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय सेजपुरिया द्वारा ग्राम अमलावद में निशुल्क आयुर्वेदिक सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। रमेश शर्मा ने बताया कि इसमें निशुल्क औषधियां प्रदान की गई। शिविर में 8 0 लाभार्थियों का डॉ. शिल्पा मंडवारिया ने जांच की। सर्व रोग निदान शिविर में सर्दी, खांसी, गैस घुटने के दर्द तथा सभी प्रकार की पेट संबंधी बीमारियां, बुखार आदि की औषधियां वितरित की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो