scriptज्ञापन देने पहुंचे परिषद कार्यकर्ताओं को करना पड़ा दो घंटे इंतजार | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

ज्ञापन देने पहुंचे परिषद कार्यकर्ताओं को करना पड़ा दो घंटे इंतजार

ज्ञापन देने पहुंचे परिषद कार्यकर्ताओं को करना पड़ा दो घंटे इंतजार

मंदसौरDec 25, 2018 / 06:03 pm

harinath dwivedi

patrika

ज्ञापन देने पहुंचे परिषद कार्यकर्ताओं को करना पड़ा दो घंटे इंतजार

मंदसौर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सोमवार को दोपहर में कलेक्टोरेट भवन में जिले में आए नए कलेक्टर धनराजू एस को ज्ञापन देने पहुंचे। लेकिन उन्हें वहां दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। पहले तो कलेक्टर कार्यालय के बाहर परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। फिर ज्ञापन लेने कोई नहीं आया तो कलेक्टर जहां प्रेसवार्ता कर रहे थे, वहीं मीटिंग हॉल के बाहर जमीन पर बैठकर धरना दिया। एक घंटे से अधिक समय बाद भी कलेक्टर नहीं पहुंचे तो यहां से उठकर कक्ष के अंदर जाकर ही कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इसी बीच एडीएम अनिल डामोर व कलेक्टर के सुरक्षा गॉर्डभी समझाने पहुंचे लेकिन कार्यकर्तानहीं माने और कलेक्टर से मिलने की बात पर अड़े रहे। कलेक्टर आए तो भी उन्होंने धरने पर बैठे परिषद कार्यकर्ताओं को तवज्जों नहीं दी और आगे बढ़ गए। फिर जब वह उठे और कलेक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने साफ तोर पर ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया और कहा कि कलेक्टर ज्ञापन नहीं लेगा। एडीएम को ज्ञापन दो। यह कहते हुए कलेक्टर मीटिंग हॉल से निकलकर परिषद के कार्यकर्ताओं के बार-बार कहने के बाद भी बिना ज्ञापन लिए सीधे अपने कक्ष में चले गए।कक्ष के बाहर परिषद पदाधिकारियों व कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों के बीच भी तीखी बहस हो गई।उनका कहना था पर्चीपर नाम लिखकर दो जिन्हें अंदर जाना है, लेकिन कार्यकर्तापर्ची पर लिखकर देने को तैयार नहीं थे।उनका कहना है जब सीधे बात हो गईतो क्यों लिखकर दे। बाद में तीन कार्यकर्ताओं को उन्होंने कक्ष के अंदर बुलाया और ज्ञापन लिया। इस तरह पहले ही दिन ज्ञापन को लेकर कलेक्टर भवन में फजीहत हो गए। परिषद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर की इस कार्यशैली का विरोध किया।
विद्यार्थियों को मांसाहारी केक वितरित करने की शिकायत की
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों शहर के निजी स्कूल सेंट थॉमस स्कूल में क्रिसमस दिवस के पूर्वउत्सव के मनाए जा रहे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को मांसाहारी केक वितरित किए गए। स्कूल में हुए इस घटनाक्रम से अभिभावक व समाजजन आक्रोशित है।उन्होंने इस धार्मिक भावनाओं को आहात करने वाला कृत्य बताया।और सेंट थॉमस विद्यालय प्रबंधक व प्रशासन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।तीन दिन में कार्रवाईनहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान जिले के पवन शर्मा, नगर मंत्री लोकेश गुर्जर, नगर सहमंत्री राजेश जाट सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Home / Mandsaur / ज्ञापन देने पहुंचे परिषद कार्यकर्ताओं को करना पड़ा दो घंटे इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो