scriptजिले की सीमाओं पर अब कंट्रोल रुम से रखी जाएगी नजर | Patrika News | Patrika News

जिले की सीमाओं पर अब कंट्रोल रुम से रखी जाएगी नजर

locationमंदसौरPublished: Nov 14, 2018 06:30:04 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

जिले की सीमाओं पर अब कंट्रोल रुम से रखी जाएगी नजर

patrika

जिले की सीमाओं पर अब कंट्रोल रुम से रखी जाएगी नजर

मंदसौर । चुनाव को लेकर जिले में पुलिस द्वारा की गईकार्रवाई को लेकर पत्रकार वार्ता के दौरान बुधवार को एसपी मनोजकुमारसिंह ने जानकारी दी। जिले में लगने वाली राजस्थान की सीमा पर अब पुलिस कंट्रोल रुम से ही नजर रखेगी। इसके लिए बॉर्डर पर बनी चेक पोस्टों पर भी कैमर लगाए है जो कंट्रेाल रुम पर लगे विशेष कैमरों की जद में रहेगें। जिले की २० अंर्तराज्जयीय बार्डर चेक पोस्ट एवं 14 अंतर्जिला बार्डर चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरो से नजर रखी जा रही है। इन सभी कैमरो को जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रुम से ऑनलाईन कनेक्ट किया गया है। इससे कंट्रोल रुम पर बैठकर ही वाहनों की आवाजाही सहित अन्य गतिविधियों पर २४ घंटे नजर रखी जा रही है। यहां चेकिंग भी प्रारंभ कर दी गईहै। बार्डर क्षेत्र में संबंधित जिले या राज्य के पुलिस अधीक्षक से बात कर वहां लगातार निगरानी रखी जा रही है। सूचनाओं के लिए वाट्सगु्रप भी बनाया गया है। ०६ अक्टूबर से लेकर १३ नवंबर तक करीब एक माह में करीब ११ हजार से अधिक लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गईहै।
शराब, शस्त्र, अफीम, डोडाचूरा मामलो में भी कार्रवाई
सिंह ने कहा कि जिले में ११४० मतदान केंद्र है। इसमें ३१७ क्रिटिकल मतदान केंद्र है। वहीं सामान्य मतदान केंद्र ८२३ है। २० महिला पोलिंग बूथो पर महिला आरक्षको की ड्यूटी लगाईगईहै। वल्नरेबल मेपिंग के अनुसार वल्नरेबल हेमलेट१७ है। करीब ३५२ लोग वल्नरेबल एरिये में प्रभावित हुए है। वल्नरेबल एरिये में प्रभावित व धमकाने वालो की संख्या ५६ है। २ व्यक्तियों को एनएसए में निरुद्ध कर एवं १ व्यक्ति के विरुद्ध पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर केंद्रीय जेल इंदौर भेजा गया। १० व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर प्रकरण तैयार कर पेश किए गए। ५६ व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्रवाईकर बाउंड ओवर एवं २ व्यक्तियों के परिवार की चल-अचल संपत्ति के आधार सफेमा (एनडीपीएस एक्ट) के तहत कार्रवाईकी गई। ७ व्यक्तियों पर मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध सफेमा की कार्रवाई की गई। ६४ व्यक्तियों के विरुद्ध मप्र संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कार्रवाईकी गई। १० हजार व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाईकी गई। अवैध शस्त्र जब्ती में १७४ कार्रवाईएवं अवैध शराब के मामले में २५७ आरोपियों पर कार्रवाईकी गईहै। इसमें ६७३२ लीटर देशी शराब कीमत ११ लाख ४९ हजार ३३५ रुपए एवं २१३.५० लीटर देशी शराब बल्क में कीमत ६५ हजार ८४० रुपए की पकड़ी गई। मामले में ६ वाहनों को भी जब्ती में लिया गया। एनडीपीएस एक्टके तहत १६ प्रकरणों में २ किलो ६८० ग्राम अफीम, ४ किलो हेरोइन एवं १५२२ किलो ७०० ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया। 500 ग्राम अल्प्राझोलम भी जब्त किया गया। गिरफ्तारी वारंटो में 415 एवं स्थायी वारंटी में 300 की तामिली कराईगई। प्रेसवार्ता में एएसपी सुंदरसिंह कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल सहित सभी थानो के प्रभारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो