scriptवार्डो में कचरा संग्रहण के लिए अब महिलाओं की दी जाएगी जिम्मेदारी | Patrika News | Patrika News

वार्डो में कचरा संग्रहण के लिए अब महिलाओं की दी जाएगी जिम्मेदारी

locationमंदसौरPublished: Oct 20, 2018 06:18:12 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

वार्डो में कचरा संग्रहण के लिए अब महिलाओं की दी जाएगी जिम्मेदारी

patrika

वार्डो में कचरा संग्रहण के लिए अब महिलाओं की दी जाएगी जिम्मेदारी

मंदसौर । शहर के सभी 40 वार्डो में और अधिक स्वच्छता बनाए रखने के लिए और स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में नगर पालिका को नंबर-1 में लाने के लिए नगर पालिका सभागृह में कचरा संग्रहकों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में 200 से अधिक महिलाएं शामिल हुई। इन सभी महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया। नगर पालिका के द्वारा शीघ्र ही इन महिलाओं का प्रशिक्षण कचरा संग्रहणकर्ता के रूप में होगा और इनसे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए सहयोग लिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं का स्व सहायता समूह बनाकर उनसे स्वच्छता के लिए कार्य लिया जाएगा। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सविता प्रधान ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में महिलाओं की अहम भूमिका होने वाली है। महिलाए घर परिवार का काम करने के साथ ही स्वच्छता के क्षैत्र में भी सहयोग कर सकती है। इसी कारण शासन के निर्देशानुसार नपा परिषद ने कचरा प्रबंधन के कार्य में महिलाओं का सहयोग लेने का निर्णय लिया है। महिलाए आज जो पंजीयन करा रही है वह नपा से इस संबंध में सूचना मिलने पर अगली कार्यवाही के लिए आए और नपा परिषद को सहयोग दे। इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी केजी उपाध्याय, नपा कार्यालय अधीक्षक प्रमोद जैन, नपा उपयंत्री विरेल जैन, स्वास्थ्य निरीक्षक हेमचंद्र शर्मा सहित सभी वार्डो के प्रभारी दरोगागण व नपा परिषद के कई कर्मचारीगण उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो