scriptनीमच के इस कार्यालय का घेराव करेंगे मंदसौर के किसान | News | Patrika News

नीमच के इस कार्यालय का घेराव करेंगे मंदसौर के किसान

locationमंदसौरPublished: Sep 24, 2018 03:04:40 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

नीमच के इस कार्यालय का घेराव करेंगे मंदसौर के किसान

patrika

नीमच के इस कार्यालय का घेराव करेंगे मंदसौर के किसान

मन्दसौर.
अफीम काश्तकारों को न तो अफीम के उचित दाम मिल रहे है और नही प्रदेश सरकार द्वारा डोड़ाचूरा क्रय किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि झूठ बोलकर अपना मकसद पूरा करने में लगे हुए है उन्हें अन्नदाता की कोई चिंता नहीं है। यह बात किसान नेता अमृतराम पाटीदार ने कहीं। वे अफीम काश्तकारों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नेताओं की उदासीनता से किसान आक्रोशित है। जिसके कारण अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में हजारों किसानों की उपस्थिति में अपनी मांगों को लेकर नारकोटिक्स कार्यालय नीमच का घेराव किया जाएगा। बैठक में योगेन्द्र जोशी, खूबचन्द शर्मा, रामेश्वर आर्य ने कहा कि किसानों की जायज मांगों को न मानना किसानों के साथ धोखा है। जायज मांगे जिनमें मार्फिन की अनिवार्यता समाप्त हो, वर्ष २०17-18 व २०18-19 में 45 किलोग्राम हेक्टैयर के मान से लायसेंस दिए जाएं, सन् 1998 से 2018 तक कम औसत और घटिया हुए समस्त लायसेंस दिए जाएं, प्राकृतिक आपदा, बैमोसम बरसात, शीतलहर वर्ष 2013-14 के समस्त लायसेंस घटिया और कम औसत वाले शून्य औसत पर जारी करें। सितम्बर माह में अफीम नीति घोषित की जावे तथा प्रत्येक अन्नदाता को 10-10 आरी के पट्टे दिए जाएं। इन्हीं मांगों को लेकर अन्नदाता कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है।

——————————-

सेन्ट्रल बैंक मैनेजर पर खाता नहीं खोलने व अभद्र व्यवहार का आरोप
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पिपलिया शाखा में स्कूली छात्रों के लिए खाते नही खोलने व अभद्र व्यवहार करने पर परेशान व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं अधिकारियों को भी शिकायत दर्ज कराई। बालागुढ़ा के दिनेश पिता रुपचंद तेली ने पिपलिया पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बच्चों के खाते खुलवाने गए। तीन दिनों से बच्चों को लेकर बैंक गए। रोज अगले दिन आना कहकर खाता नही खोला गया। 21 सितबंर को बैंक पहुंचे तो बैंक मैनेजर बोले कि आपके गांव में ही खाता क्यों नही खुलवाते। यहां नही खुलेगा। दिनेश ने बताया कि जब बैंक मैनेजर से जब पूछा कि खाता क्यों नही खुलेगा तो मैनेजर ने कहा कि तुम यहां से चले जाओ, नहीं तो मैं तुम्हें धक्का मारकर बाहर निकाल दंूगा। दिनेश ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
मैंने अभद्र व्यवहार नही किया
सेंट्रल बैंक मैनेजर आशुतोष गौड़ का कहना है आरोप गलत है। मैंने अभद्र व्यवहार नही किया। बैंक में प्रतिदिन स्कूली छात्र.छात्राओं के खाते खोले जा रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो