scriptड्रेनेज सिस्टम सही नहीं के कारण वार्डों में पहुंचा बारिश का गंदा पानी | News | Patrika News
मंदसौर

ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं के कारण वार्डों में पहुंचा बारिश का गंदा पानी

ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं के कारण वार्डों में पहुंचा बारिश का गंदा पानी

मंदसौरSep 24, 2018 / 03:11 pm

harinath dwivedi

patrika

ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं के कारण वार्डों में पहुंचा बारिश का गंदा पानी

मंदसौर.
जिला अस्पताल में शनिवार रात को शुरु हुई बारिश मरीजों और उनके परिजनों के लिए परेशानी लेकर आई। कई वार्डों और अस्पताल परिसर में पानी घूस गया। जिसके कारण मरीजों को तो परेशानी हुई। साथ ही उनके साथ रूके परिजन रातभर सो नहीं पाए। रात को पानी को निकालने वाला भी कोई नहीं था। जिला अस्पताल में १२ बजे वार्डोंं और गलियारों से पानी निकालने का कार्य किया जा रहा था। आयुष्मान योजना का शुभारंभ करने पहुंचे कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने वार्डों में पानी भरने को लेकर सिविल सर्जन डॉ अधीर कुमार मिश्रा से पूछा तो उन्होंंने अस्पताल की डे्रनेज सिस्टम के कारण पानी भरने की बात कही। इसके बाद कलेक्टर श्रीवास्तव ने डे्रनेज सिस्टम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


चार वार्डों सहित स्टाफ रूम में पहुंचा पानी
जानकारी के अनुसार गत रात तेज बारिश के कारण जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड, फिमेल मेडिकल वार्ड, आर्थों मेल वार्ड और पुरुष आर्थों वार्ड, स्टाफ रूम और अस्पताल के गलियारों में पानी घूस गया। यहां पर कई मरीजों के साथ आए परिजनों के थैलियों में रखे सामान भी पानी के कारण खराब हो गए। मरीजों के परिजन रातभर ऊपर पलंग पर बैठे रहे तो कई परिजन बाहर लगी बैंच पर बैठे रहे। लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने रात को वार्डों से पानी निकलवाने की जहमत नहीं उठाई। सुबह वार्डों और गलियारों से पानी निकाला गया।


काफी परेशान हुए
विनोद सोनी ने बताया कि मेरी बहन भर्ती है। रात को वार्ड में पानी आने से काफी परेशानी हुई। रातभर सो नहीं पाए। जिला अस्पताल प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करना चाहिए ताकि वार्डों में पानी नहीं आए। दोपहर १२ बजे तक गलियारों में पानी निकाला गया।


आने जाने में हुई काफी परेशानी
सुरजमल ने कहा कि मेरी बेटी जिला अस्पताल में भर्ती है। वार्ड में पानी भर जाने के कारण बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल में डे्रनेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है। अस्पताल प्रशासन को ड्रेनेज सिस्टम सही करवाना चाहिए।


इनका कहना….
डे्रनेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण वार्डों में पानी भराया है। इसके लिए दिशा निर्देश दे दिए गए है।
– ओपी श्रीवास्तव, कलेक्टर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो