scriptएक सप्ताह में निराकरण नहीं हुआ तो पद से दे दूंगा इस्तीफा | mandasru relway news | Patrika News

एक सप्ताह में निराकरण नहीं हुआ तो पद से दे दूंगा इस्तीफा

locationमंदसौरPublished: Sep 23, 2018 01:40:25 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

एक सप्ताह में निराकरण नहीं हुआ तो पद से दे दूंगा इस्तीफा

patrika

एक सप्ताह में निराकरण नहीं हुआ तो पद से दे दूंगा इस्तीफा

मंदसौर.
मिड इंडिया रेलवे फाटक 151-बी पर अंडरब्रिज निर्माण की स्वीकृति के बाद प्रोजेक्ट टलने के मामले में रहवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। रेलवे के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की मांग को लेकर क्षेत्र में शनिवार को रहवासी सडक़ों पर आए। और दीप जलाकर भगवान से प्रार्थना की। साथ ही अंडरब्रिज के प्रोजेक्ट को लेट करने के विरोध में लोगों ने बारिश के बीच यहां पहुंचकर विरोध किया। यहां आशीष गौड़ ने एक सप्ताह में मामले का हल नहीं निकलने पर पद से इस्तीफा देने की बात कही। साथ ही अंडरब्रिज नहीं होने की स्थिति में आगामी चुनाव में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी भी यहां के रहवासियों ने की। गौड़ की पत्नी लिखीता गौड पार्षद होकर नपा में सभापति है तो गौड़ भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष है। पत्रिका ने इस मुद्दे को २१ सितबंर के अंक में श्रेय तो ले लिया लेकिन काम शुरु नहीं करवा पा रहे शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद रहवासी अंडरब्रिज को लेकर आगे आए इस दौरान रेलवे पुलिस भी फाटक क्षेत्र में तैनात थी। फाटक पर एकत्रित होते लोगों को बार-बार आरपीएफ यहां से दूर हटाती रही। इस दौरान कई बार सख्ती भी करना पड़ी तो लोगों आक्रोशित भी हुए।


इस क्षेत्र के आशीष गौड़, महेश मोदी ने बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारियों व उन लोगों के लिए जिन्होंने रेलवे अंडर ब्रिज बनने में बाधा पैदा की है, भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की मांग को लेकर हवन कर दीप प्रज्जवलित किए है। बजट में अंडरब्रिज स्वीकृत होने के बाद रेलवे विभाग द्वारा दोहरीकरण व इलेक्ट्रिफिकेशन किए जाने की बात कहते हुए इस प्रोजेक्ट को टाला जा रहा है। इसी से रहवासी खफा है। दिनभर में अनेक बार फाटक बंद होने से परेशान हो रहे रहवासी इसी से खफा है। रेलवे द्वारा चित्तौड़ से लेकर रतलाम तक जितने भी रेलवे अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को स्वीकृति मिलने के बाद बनाया जाना है वहां दोहरीकरण के नाम पर रेाक नहीं लगी, लेकिन सिर्फ यहीं पर रोका जा रहा है। सिर्फ मिड इंडिया अंडरब्रिज में दोहरीकरण के नाम पर रुकावट खड़ी करने को लेकर अब शहरवासी आक्रोशित है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना थ कि रेलवे ने असंवेदनशील निर्णय लिया। इससे अभिनंदन नगर सहित इस क्षेत्र से जुड़ी डेढ़ दर्जन कॉलोनियां व 25 हजार से अधिक प्रभावित होने वाले लोगों में आक्रोश है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो