scriptसात चिकित्सा अधिकारियों पर लटकी टर्मिनेशन की तलवार | District Hospital | Patrika News
मंदसौर

सात चिकित्सा अधिकारियों पर लटकी टर्मिनेशन की तलवार

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव ने जारी किए आरोप पत्र

मंदसौरJan 29, 2018 / 06:42 pm

harinath dwivedi

patrika

District Hospital

मंदसौर । जिले के सात डॉक्टरों के खिलाफ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव कवीेंद्र कियावत ने हाल में ही आरोप पत्र जारी किए है।जिसका जवाब संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को १५ दिन के भीतर देना है। सीएमएचओ कार्यालय को सभी पत्र जारी हो गए है। और उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों केा भेजना शुरु कर दिए है। यदि चिकित्सा अधिकारियों के जवाब से सचिव संतुष्ट नहीं हुए तो संबंधित चिकित्सक की सेवाएं भी समाप्त करने की कार्रवाई हो सकती है।
सात चिकित्सा अधिकारियों को जारी किए पत्र
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रिया वर्मा, डॉ एंजिला भाटी, सिविल अस्पताल गरोठ मेंं पदस्थ डॉ अंकुर जैन, डॉ अमित धनोतिया, शेलेंद्र पाटीदार, गांधीसागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ संतोष कामलिया, सिविल अस्पताल भानपुरा में पदस्थ डा नवीन गुप्ता को आरोप पत्र जारी किए गए है।
कोई तीन तो कोई पांच साल से अनुपस्थित
जानकारी के अनुसार एक या दो दिन से नहीं बल्कि कोईचिकित्सा अधिकारी दो साल से तो कोईपंाच साल से बिना सक्षम अधिकारियों को बताए अनुपस्थित है। इनमें डॉ अंकुर जैन ३० नवबंर २०१२ से, डॉ संतोष कामलिया २० अप्रैल २०११ से, डॉ अमित धनोतिया २४ मई२०११ से डॉनवीन गुप्ता २३ मई २०११ से, डॉ शैलेंद्र पाटीदार १० सिंतबर २०१३ से, डॉ प्रिया वर्मा ११ दिसबंर २०१५ व डॉ एंजिला भाटी ११ अगस्त २०१६ से अनुपस्थित है।
होगी एक पक्षीय कार्रवाई
आरोप पत्र में बताया गया कि यदि बचाव पक्ष का १५ दिवस में लिखित प्रतिवाद उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।सीएमएचओ को संबंधित चिकित्सा अधिकारियों के पते पर यह पत्र भेजना शुरु कर दिए है। इसमें दो जिला चिकित्सालय एवं गरोठ-भानपुरा क्षेत्र के पांच डॉक्टर है।
इनका कहना…
बिना सक्षम अधिकारियों को बताए अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों की सूची मांगी गई थी। जिले से सात चिकित्सा अधिकारियों की सूची भेजी थी। जिनके आरोप पत्र लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव ने जारी किए है। हमें वे आरोप पत्र मिल गए है। उनको तय समय में जवाब देना है। यदि जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो वे संबंधित को टर्मिनेट भी कर सकते है।
डॉ महेश मालवीय, सीएमएचओ मंदसौर

Home / Mandsaur / सात चिकित्सा अधिकारियों पर लटकी टर्मिनेशन की तलवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो