scriptचुनावी चेकिंग में कार की सीट के नीचे मिले 1 करोड़ 3 लाख कैश, हाईवे पर मचा हड़कंप | 1 crore 3 lakh cash found under the driving seat of the car | Patrika News
मंदसौर

चुनावी चेकिंग में कार की सीट के नीचे मिले 1 करोड़ 3 लाख कैश, हाईवे पर मचा हड़कंप

रात में लोकसभा चुनाव के चलते नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान कार एमएच 47 बीपी 4087 को रोककर जांच की गई….

मंदसौरApr 24, 2024 / 11:53 am

Ashtha Awasthi

cash money
मंदसौर। हवाला के जरिए एक करोड़ रुपए नकद और चार किलो चांदी ले जा रहे सर्राफा कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा। वह एक महिला और ड्राइवर के साथ कार से मुंबई में डिलेवरी देने जा रहा था। नकदी कार की ड्राइविंग सीट के नीचे छिपा रखी थी। नई आबादी पुलिस देर रात गाड़ियों की जांच कर रही थी।
इसी बीच हाईवे पर मंदसौर के रतलाम ज्वेलर्स का मालिक विशाल सोनी व ड्राइवर मुकेश धनगर मुंबई जा रहे थे। नोटों व जेवर के बारे में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी। बाद में हवाला कारोबार की बात स्वीकार कर ली।

इंदौर-रतलाम और मुंबई तक नेटवर्क

टीआई वरुण तिवारी ने बताया, कारोबारी विशाल सोनी के तार रतलाम-इंदौर-मुंबई तक जुड़े हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि विशाल के अलावा मंदसौर का अजय बाकरीवाल, रतलाम का मनीष भरगट और इंदौर का राजेश पंडित भी हवाला के कारोबार में शामिल है। जब्त नकदी और जेवरात उन्हीं के हैं।

Home / Mandsaur / चुनावी चेकिंग में कार की सीट के नीचे मिले 1 करोड़ 3 लाख कैश, हाईवे पर मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो