scriptघिसटते जा रहे बुजुर्ग को पहुंचाया मंजिल तक | Up to the floor carrying the elderly going down | Patrika News

घिसटते जा रहे बुजुर्ग को पहुंचाया मंजिल तक

locationमंडलाPublished: Jul 21, 2019 12:24:09 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

शिक्षक ने दिखाई मानवता

Up to the floor carrying the elderly going down

Up to the floor carrying the elderly going down

नारायणगंज. आज की आपाधापी भरी जीवन में प्रत्येक व्यक्ति इतना व्यस्त है की आस पास क्या क्या घटनाएं घटित होती हैं लोगों के पास जानने समझने तक का वक्त नहीं है। ऐसे ही हालातों में राह चलते व्यथित बुजुर्ग की हालत देखकर शिक्षक ने रोककर उनसे हालचाल पूछा साथ ही उनकी मदद भी की। जानकारी के अनुसार हायर सेकंडरी स्कूल बबलिया में पदस्थ शिक्षक दिलीप मरावी शाम को जब स्कूल बबलिया से अपने घर सागर लौट रहे थे। इसी दौरान निवास रोड में बकौरी और बबलिया के बीच जंगल में वृद्ध को घिसटते हुए। वृद्ध की दयनीय स्थिति देखकर मरावी ने रुक कर वृद्ध को पानी पिलाया और जानकारी ली। पूछने पर वृद्ध ने रोतेरोते बताया कि उसका नाम श्रीकांत जैन निवासी हमेरी जिला अलुर बरनखेड़ा का है। वह पैरों से नहीं चल पता है जबकि उसे निवास जाना है। लगभग 9 दिन में वह बुजुर्ग बकौरी से सिर्फ 4 किलोमीटर घिसटते हुए जंगल पहुंच पाया है। बीच जंगल में घिसटते वृद्ध की परेशानी दूर करने। दिलीप मरावी ने राहगीरों की मदद से ऑटो की व्यवस्था कर वृद्ध को निवास पहुंचाया।


कृषि अधिकारीयों ने किया रक्तदान

मड़ला. उपसंचालक कृषि विभाग अधिकारी एवं स्टाप द्वारा जिला अस्पताल ब्लड बैंक में सामूहिक रूप से रक्तदान किया। दानकर्ताओं ने रक्तदान की महत्वता को बताया कि हमारे द्वारा दिया गया बल्ड किसी जिन्दगी को नया जीवनदान दे सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। ताकि कोई भी मरीज बल्ड के लिए परेशान ना हो। रक्तदान के बाद कृषि अधिकारियों ने सभी से रक्तदान करने की अपिल भी की। इस दौरान आरडी जाटव, सहायक संचालक कृषि, श्याम रजक, प्रदीप बरमैया, जेपी मरकाम एवं विभाग के अन्य लोगों ने रक्तदान किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो