scriptकल्याणकारी योजना का लाभ लेकर बन सकते है समृद्ध | The benefits of welfare schemes can be enriched | Patrika News

कल्याणकारी योजना का लाभ लेकर बन सकते है समृद्ध

locationमंडलाPublished: Feb 19, 2019 08:56:54 pm

Submitted by:

shivmangal singh

कृषक कल्याण योजनाओं पर ग्रामीणो को दी गई जानकारी

The benefits of welfare schemes can be enriched

कल्याणकारी योजना का लाभ लेकर बन सकते है समृद्ध

मंडला- कृषि में आज नये-नये परिर्वतन हो रहे हैं नई-नई कृषि वैज्ञानिक तकनीक आ गई है। हमें तकनीकि रुप से खेती करनी होगी। उज्जवला योजना से देश में स्वच्छ ईधन को बढ़ावा मिला है महिलाओं की सोच में परिवर्तन हुआ है। कृषि मंत्रालय ने बहुत सारी कृषि के क्षेत्र में योजना चलाकर कृषि को लाभ का धंधा बनाने में अपनी भूमिका निभाई है। हमें नई-नई तकनीक अपनाकर खेती करनी होगी। नये नये कृषि यंत्रो का उपयोग करें। परंपरागत कृषि से हटकर नई तकनीक से मिश्रित खेती करें। यह बात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो इकाई मंडला द्वारा रमपुरी विकासखंड मोहगांव में उज्जवला योजना एवं कृषक कल्याण योजनाओं पर आधारित विशेष जनजागरुकता कार्यक्रम में सांसद ने कही। उन्होने कहा कि प्रत्येक देशवासियों को स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागिदारी देनी चाहिए। उज्जवला योजना से आज परिणाम हमारे सामने है। आज हमें आवश्यकता है जागरुक रहने की। इस प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम से जागरुकता का संचार होता है। सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक संवाद के द्वारा जागरुकता का संचार किया जाता है उन्होनें आयोजन की सराहना करते हुए योजनाओं के लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम जनपद उपाध्यक्ष रुपेंन्द्र खडगरे, जनपद सदस्य देवेश दुबे, समाजसेवी तिरथ साहु, जनपद सदस्य शिव पुसाम, विष्णु पटेल यादव, ग्राम सरपंच प्रतिनिधी भुसका भारतीय सहित ग्रामवासी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें पुलवामा में शहीद हूए सैनिको को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में इकाई प्रभारी अजय बैंस ने कार्यक्रम के आयोजन की रुपरेखा एवं उदेश्यों पर प्रकाश डाला। किसानों एवं ग्रामीणों को कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों दारा संबधित योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार वर्षा झारिया ने किसानों को राजस्व संबधी नामांतरण संबंधी जानकारी दी। कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबध में राजेश्वरी भलावी ने विस्तार से जानकारी दी। पशुपालन विभाग से संजना मसराम सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी ने पशुपालन विभाग कि योजनाओ एवं पशुओं मे होने वाले रोगों के उपचार पर जानकारी दी। मलेरिया विभाग द्वारा ग्रामीणों को दवायुक्त मच्छरदानी वितरित किया गया और जितेन्द्र जंद्येला द्वारा मच्छरदानी के महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि मच्छरदानी के उपयोग से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में उज्जवला योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को मुख्य अतिथि द्वारा गैस कनेक्शन भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में उन्नतशील किसानों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुर्सी दौड़ एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ प्रश्नमंच का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी निभाई। विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को विभाग द्वारा पुरूस्कार दिए गए। कार्यक्रम में ग्राम रमपुरी सहित आसपास के ग्रामों के ग्रामीणजन, बडी संख्या में उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो