scriptफसल ऋण माफी योजना के लिए प्रक्रिया आज से | Process for crop loan forgiveness scheme from today | Patrika News

फसल ऋण माफी योजना के लिए प्रक्रिया आज से

locationमंडलाPublished: Jan 15, 2019 10:33:55 am

Submitted by:

shivmangal singh

अपने खातों को आधार से लिंक कराकर योजना का लाभ लें किसान

Order of kisan karj mafi scheme in madhya pradesh

Order of kisan karj mafi scheme in madhya pradesh

मंडला. मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की प्रक्रिया 15 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा समयबद्ध कार्यक्रम तैयार किया गया है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 15 जनवरी से ग्राम पंचायत एवं बैंक शाखा के पटल पर ऋण माफी के लिए पात्र किसानों की सूची चस्पा की जाएगी। ग्राम पंचायतों में 15 जनवरी से 25 जनवरी तक पात्र किसानों द्वारा हरा, सफेद रंग के आवेदन फॉर्म जमा किए जाएंगे। आवेदन के आधार पर तैयार सूची का 26 जनवरी को आयोजित ग्रामसभा में वाचन किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की पोर्टल पर एन्ट्री दावा आपत्ति, सूची में त्रुटि सुधार आदि की कार्यवाही के लिए 27 जनवरी से 5 फरवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है। पोर्टल में ऋण खातों की जानकारी का बैंको द्वारा सत्यापन एवं आधार कार्ड के अभिप्रमाणन का कार्य 5 से 10 फरवरी के मध्य किया जाएगा। पोर्टल पर दावा आपत्ति 10 से 17 फरवरी के मध्य दर्ज कराई जा सकेंगी। जिला स्तरीय समिति द्वारा सूचियों का अनुमोदन 18 से 20 फरवरी तक किया जाएगा तथा 22 फरवरी से लगातार संबंधित खातों में बैंक द्वारा ऋण जमा किए जाने, ऋण खाते में प्राप्त राशि का बैंको द्वारा ऋण समायोजन एवं किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र एवं किसान सम्मान प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्रधारक कृषक नगरीय निकाय में फार्म जमा करेंगे इसी प्रकार 1 से अधिक पंचायतों में क्षेत्र धारक कृषक निवासरत ग्राम पंचायत में अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे। ऋण माफी के लिए बैंको का प्राथमिकता क्रम क्रमश: सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं राष्ट्रीयकृत बैंक रहेगा। आधार कार्ड से जुड़े खाताधारक कृषकों द्वारा हरा फार्म एवं गैर आधार कार्ड जुड़े खाता धारक द्वारा सफेद फार्म भरा जाएगा। उप संचालक कृषि ने सभी पात्र किसानों से योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो