script

कीर्ति स्तंभ तोड़ने के विरोध में सड़क पर उतरा सकल जैन समाज

locationमंडलाPublished: Jul 20, 2019 02:44:48 pm

Submitted by:

amaresh singh

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Jain society opposes breaking column of Kirti column

कीर्ति स्तंभ तोड़ने के विरोध में सड़क पर उतरा सकल जैन समाज

मंडला। कीर्ति स्तंभ तोडऩे के विरोध में सड़क पर उतड़ पड़े। शनिवार सुबह 10.30 बजे सकल दिगम्बर जैन समाज मंडला के पदाधिकारी गण और समाज के सदस्य एक शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पंहुचे। यहां जैन समाज के लोगों ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

सावन स्पेशल: बढ़ रहा शिवलिंग का आकार, चंदन का लेप लगाते ही दिशा में परिवर्तन

प्रशासन ने तोड़ दिया था कीर्ति स्तंभ
ज्ञात हो कि बिगत 2 दिन पूर्व जबलपुर में सिविक सेंटर में जैन समाज जबलपुर द्वारा आचार्य श्री108 विद्यासागर महाराज के संयम स्वर्ण जयंती के अवसर पे कीर्ति इस्तंभ का निर्माण किया गया था। नगर निगम जबलपुर द्वारा निर्माण की अनुमति भी ली गयी थी। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा बिना किसी सूचना के देर रात उस कीर्ति इस्तंभ को तोड़ा गया।

चोरों ने आरक्षक पर पत्थर और रॉड से किया हमला, आरक्षक घायल, देखें वीडियो

जैन समाज में बेहद दुख और आक्रोश का माहौल है

इस घटना से पूरे भारत वर्ष की जैन समाज में बेहद दुख और आक्रोश का माहौल है।सभी जगह प्रशासन से शांतिपूर्वक निवेदन किया जा रहा है कि प्रशासन पुन: इस कीर्ति स्तंभ का उतनी ही गरिमापूर्ण तरिके से निर्माण करे एवं जैन समाज से इस अनअपेक्षित घटना के लिए माफी मांगे। इसी आंदोलन के क्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज मंडला ने भी जिला कलेक्टर कार्यालय को ज्ञापन सौंपा।

जीप और बाइक की टक्कर, युवक की मौके पर मौत, एक गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो