scriptCareer in Yoga: योग एंड स्पोर्ट्स साइंस में करें पीएचडी, पीजी व डिप्लोमा कोर्स | Career in Yoga: Apply for PG, Diploma and Ph.D. Course in Yoga | Patrika News

Career in Yoga: योग एंड स्पोर्ट्स साइंस में करें पीएचडी, पीजी व डिप्लोमा कोर्स

locationजयपुरPublished: Jun 25, 2019 04:41:30 pm

Career in Yoga: रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, हावड़ा, पश्चिम बंगाल के स्पोर्ट्स साइंस एंड योग डिपार्टमेंट ने योग और स्पोर्ट्स साइंस में विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी किया है।

yoga,meditation,wellness,Management Mantra,career courses,yoga teacher,career tips in hindi,career in yoga,

yoga,meditation,wellness,Management Mantra,career courses,yoga teacher,career tips in hindi,career in yoga,

Career in yoga : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, हावड़ा, पश्चिम बंगाल के स्पोर्ट्स साइंस एंड योग डिपार्टमेंट ने हाल ही योग में एमएससी/ एमए/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और स्पोर्ट्स साइंस में एमएससी और पीएचडी के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अलग-अलग कोर्स केे लिए स्टूडेंट की अधिकतम उम्र अलग-अलग तय की गई है।

आवेदन की अंतिम तिथि : मास्टर्स और पीजी डिप्लोमा के लिए 28 जून, 2019 व पीएचडी प्रोग्राम के लिए 30 जुलाई, 2019

योग्यता : मास्टर्स के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से योग में बीए व बीएससी डिग्री प्राप्त हो। साथ ही साइंस फैकल्टी में बीएससी ऑनर्स, किसी भी संकाय में बीई/बीटेक और 50 प्रतिशत अंकों से एमबीबीएस किया हुआ हो। पीजी डिप्लोमा के लिए किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त हो।

चयन प्रक्रिया : संस्थान द्वारा आयोजित एडमिशन टेस्ट में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : http://sy.rkmvu.ac.in/

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो