scriptराष्ट्रगान गाने का विरोध करने वाले मौलाना की पैरवी करने पर कोर्ट में बवाल, जमकर तोड़फोड़ | Uproar in civil Court after Maluna sedition case plead | Patrika News
महाराजगंज

राष्ट्रगान गाने का विरोध करने वाले मौलाना की पैरवी करने पर कोर्ट में बवाल, जमकर तोड़फोड़

हंगामे के कारण कोर्ट परिसर में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।

महाराजगंजSep 13, 2018 / 05:55 pm

Akhilesh Tripathi

Uproar in Court

कोर्ट में बवाल

महाराजगंज. सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार की सुबह जमकर बवाल हुआ। बवाल की कारण राष्ट्रद्रोह के आरोपी एक मौलाना की पैरवी करना बताया जा रहा है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर मौलाना की पैरवी करने वाले वकील मनोज सिंह के तख्त, झोपड़ी व कुर्सी को तोड़ दिया। इस दौरान पूरे कोर्ट परिसर में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। कोर्ट में विवाद की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और हंगामे व विवाद को शांत कराया।
बताया जा रहा है महाराजगंज सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कुछ दिन पूर्व बैठक कर यह निर्णय लिया था कि 15 अगस्त को कोल्हुई थाना क्षेत्र के बडगों गांव के मदरसे में राष्ट्रगान गाने का विरोध करने वाले जेल में बंद मौलाना व आरोपियों के लिए कोई भी वकील न्यायिक सहायता नहीं देगा। गुरुवार को जैसे ही कुछ अधिवक्ताओं को यह पता चला कि मनोज सिंह नामक वकील मौलाना व अन्य आरोपियों की जमानत की गुजारिश डालने की तैयारी में है, तभी कुछ वकील आक्रोशित हो गये और अधिवक्ता मनोज सिंह के तख्ते पर पहुंचकर हंगामा किया तथा तोड़फोड़ की।
इस मामले में अधिवक्ता मनोज सिंह की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है, दूसरी ओर दीवानी अदालत के अधिवक्ताओं ने वार कौंसिल से वकील मनोज सिंह का पंजीयन रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया है।
BY- Yashoda Srivastava

Home / Mahrajganj / राष्ट्रगान गाने का विरोध करने वाले मौलाना की पैरवी करने पर कोर्ट में बवाल, जमकर तोड़फोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो