scriptLok Sabha Election 2024: महासमुंद लोकसभा सीट में मतदान के लिए चुनाव आयोग अलर्ट, 17 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट | Lok Sabha Election 2024: Election Commission alert for voting in Mahasamund Lok Sabha seat, more than 17 lakh voters will vote | Patrika News
महासमुंद

Lok Sabha Election 2024: महासमुंद लोकसभा सीट में मतदान के लिए चुनाव आयोग अलर्ट, 17 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट

Lok Sabha Election 2024: 2147 मतदान केन्द्रों के लिए कुल मतदान दलों को कम्यूटरीकृत प्रणाली से बूथवार आवंटित किया गया। इसी तरह सभी केन्द्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति रेंडमाइजेशन के जरिए किया गया।

महासमुंदApr 25, 2024 / 04:19 pm

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय लोकसभा क्षेत्र 9 महासमुंद के लिए बूथवार मतदान दलों के आवंटन के लिए एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रतिनियुक्ति को लेकर सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तृतीय रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया।
इसमें महासमुंद लोकसभा क्षेत्र 9 के अंतर्गत महासमुंद, गरियाबंद एवं धमतरी के आठों विधानसभा क्षेत्र सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रानवागढ़, कुरूद एवं धमतरी विधानसभा के कुल 2147 मतदान केन्द्रों के लिए कुल मतदान दलों को कम्यूटरीकृत प्रणाली से बूथवार आवंटित किया गया। इसी तरह सभी केन्द्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति रेंडमाइजेशन के जरिए किया गया। सामान्य प्रेक्षक अग्रवाल ने कहा कि मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए मॉक ड्रिल में सभी जरूरी चीजों का पूर्वाभ्यास कर लें। वितरण से लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचने और मतदान दल की वापसी तक के लिए रूट मैप के अनुसार तैयारी सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें

CG 2nd Phase Voting: कितने बजे शुरू होगी वोटिंग, कैसे है सुरक्षा के इंतजाम..? जानिए

उन्होंने कहा कि मतदान दिवस निर्वाचन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है। मतदान दल रवानगी, मतदान दल की पहुंच एक दिन पूर्व शाम 5 बजे तक किसी भी स्थिति में पूर्ण हो जाए। मतदान दिवस के दौरान सुबह 5 बजे मतदान दल मतदान कक्ष में पहुंचकर आवश्यक व्यवस्था अनुसार मॉक पोल प्रारम्भ कर दें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने कहा कि सभी बसों में जीपीएस ट्रैकर लगाए गए हैं। इससे मतदान दल रवानगी की स्थिति का पता चलता रहेगा। सभी सेक्टर अधिकारी व माइक्रो ऑब्जर्वर निरंतर रिपोर्ट देते रहें। उन्होंने किसी भी निर्मित स्थिति के लिए सूचना देने के निर्देश दिए हैं। महासमुंद लोकसभा में कुल 17 लाख 62 हजार 477 मतदाता हैं।

Home / Mahasamund / Lok Sabha Election 2024: महासमुंद लोकसभा सीट में मतदान के लिए चुनाव आयोग अलर्ट, 17 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो