scriptदर्दनाक: बाइक और ऑटो में हुई भिड़ंत से दूर जा गिरा युवक, फिर पीछे से आ रही हाइवा ने रौंदा, मौत | Horrible accident in National Highway-353 Mahasamund Chhattisgarh | Patrika News

दर्दनाक: बाइक और ऑटो में हुई भिड़ंत से दूर जा गिरा युवक, फिर पीछे से आ रही हाइवा ने रौंदा, मौत

locationमहासमुंदPublished: Apr 22, 2019 11:51:59 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल है।

accident news

दर्दनाक: बाइक और ऑटो में हुई भिड़ंत से दूर जा गिरा युवक, फिर पीछे से आ रही हाइवा ने रौंदा, मौत

महासमुंद. राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल है। यह घटना महासमुंद जिले की है।

मिली जानकारी के अनुसार उल्बा झलप, थाना पटेवा के जिवराखन ध्रुव पिता रैन सिंह (38) अपने भांजा जीवन ध्रुव पिता केवल ध्रुव(25) के साथ सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएम 9484 से ग्राम कछारडीह कोमाखान जा रहा था। वहीं सामने से ऑटो क्रमांक सीजी 04 एलडी 7126 सवारी लेकर महासमुंद की ओर आ रहा था। तभी दोपहर तीन बजे राजिम मोड़ स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास बाइक व ऑटो में भिड़ंत हो गई। बाइक में सवार जिवराखन व जीवन दोनों रोड पर गिर गए। वहीं ऑटो अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गया।

इसी दौरान महासमुंद से बागबाहरा की ओर जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेसी 4811 ने रोड पर गिरे जिवराखन ध्रुव पिता रैन सिंह (38) को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में बाइक सवार जीवन ध्रुव का पैर टूट गया। ऑटो में 8 लोग सवार थे, जिसमें से 4 लोगों को गंभीर चोट आई है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

ज्ञात हो कि सडक़ हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। फोरलेन के अलावा एनएच-353 पर भी लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले एक-दो महीने में सडक़ हादसे ज्यादा हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद नवी हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन (35) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम को इरफान अंसारी आया था, जो मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 06 जीके 6014 से मौलाना को छोडऩे मदरसा पटेवा बिजली ऑफिस के सामने गया था। वापस आते समय बस स्टैंड के पास वह बाइक से सडक़ पार कर रहा था, तभी ट्रक क्रमांक डब्लूबी 23 डी 6588 के चालक ने रौंद दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो