scriptशेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, फिर… लूट लिए 31 लाख रुपए | Added to WhatsApp group name of investment in stock market then looted 31 lakh | Patrika News
महासमुंद

शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, फिर… लूट लिए 31 लाख रुपए

मेरे नंबर पर एक मिस कॉल आया। उसे देखकर मैंने कॉल किया। फिर उसने अपना नाम आकाश पाण्डेय कृषि विभाग एवं बीज निगम विभाग में कार्यरत होने के साथ रायपुर ऑफिस बैठने की बात कही। उसने ग्राम मोंगरापाली सरपंच का मोबाइल नंबर या फिर सांसद का मोबाइल नंबर पूछा।

महासमुंदMay 04, 2024 / 02:17 pm

Kanakdurga jha

Mahasamund Crime News: लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बागबाहरा पुलिस को प्रार्थी प्रकाश कुर्रे पिता कमल कुर्रे वार्ड-15 बागबाहरा ने बताया कि 5 अप्रैल को मेरे नंबर पर एक मिस कॉल आया। उसे देखकर मैंने कॉल किया। फिर उसने अपना नाम आकाश पाण्डेय कृषि विभाग एवं बीज निगम विभाग में कार्यरत होने के साथ रायपुर ऑफिस बैठने की बात कही। उसने ग्राम मोंगरापाली सरपंच का मोबाइल नंबर या फिर सांसद का मोबाइल नंबर पूछा।
यह भी पढ़ें

PRSU Exam Date: रीटोटलिंग के नतीजों के पहले ही ली पूरक परीक्षा, छात्रों में आक्रोश

काम के बारे में पूछने पर उसने बताया कि 12 अप्रैल को महासमुंद में सब्सिडी वाला ट्रैक्टर बांटना है। जिसको देना है, उसके बारे में बताएंगे और एक मुर्गी फार्म का लोन भी है। इसके बाद कहा कि आपके पास जमीन होगी तो लोन दे देंगे। प्रकाश ने कहा कि मेरे पास नहीं है। मेरे घर में है। फिर वह कहने लगा सर आपको दे देते हैं। उसकी जिद पर वह मान गया। उसने मुझे 1 लाख रुपए 50 प्रतिशत सब्सिडी वाले मुर्गी फार्म लोन व ट्रैक्टर लोन के लिए 80,000 मांग की। उसके झांसे में आकर 5 अप्रैल को 20000 रुपए फोन पे के माध्यम से और 6 अप्रैल को फोन पे के माध्यम से 50000 रुपए तथा इण्डियन ओवरसीज बैंक के अपने खाते से उसके खाते में मेरे द्वारा 100000 भेजा गया। कुल 170000 रुपए दिया गया। अब मोबाइल नंबर बंद बता रहा है। इस तरह लोन दिलाने के नाम पर ठगी हो गई।
अलग-अलग किस्तों में जमा की राशि

15 जनवरी 2024 को 50,000 रुपए, 17 जनवरी को 80000 रुपए, 19 जनवरी को 150000 रुपए, 29 जनवरी को 163000 रुपए, 30 जनवरी को 145000 रुपए, दूसरे अकाउंट 6 एवं 7 फरवरी को तीन ट्रांजेक्शन के जरिए 1500,000 रुपए ट्रांसफर, तीसरे अकाउंट नंबर में 24 जनवरी 2024 को 220000 रुपए, 25 जनवरी को 200000 रुपए ट्रांसफर किया। एक और एकाउंट नंबर में 9 फरवरी को 172000 रुपए एवं 15 फरवरी को 815000 रुपए ट्रांसफर किया। दो बार मेरे द्वारा पीटीऐप ट्रायल के लिए छोटी रकम 1200 रुपए 2 जनवरी को एवं 9400 रुपए 25 जनवरी को विड्राल हुए, जो मुझे मेरे अकाउंट में प्राप्त हुए। इस तरह टोटल 3484400 रुपए की धोखाधड़ी हुई है। उपरोक्त ट्रांसफर ऑनलाइन बैंकिग के जरिए किया गया।

Hindi News/ Mahasamund / शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, फिर… लूट लिए 31 लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो