script

इस गांव में सैकड़ों सालों से एकादशी को मनता है दशहरा, यूं होता है पॉल्यूशन फ्री रावण दहन

locationलुधियानाPublished: Oct 07, 2019 09:45:08 pm

Dussehra 2019: इस गांव में दशमी के बजाए एकादशमी के दिन दशहरा (Pollution Free Ravan Dahan) मनाते हुए रावण दहन (Facts About Ravan) करते हैं, सालों से पॉल्यूशन फ्री रावण दहन (Ravan Dahan Muhurat) कर रहे है, यह एक खास संदेश (Dussehra Whatsapp Status) है, साथ ही रावण पूजा (Ravana Puja) करने से…

Dussehra 2019, Pollution Free Ravan Dahan, Facts About Ravan, Ravan Dahan Muhurat, Dussehra Whatsapp Status, Ravana Puja

इस गांव में सैकड़ों सालों से एकादशमी को मनता है दशहरा, यूं होता है पॉल्यूशन फ्री रावण दहन

(लुधियाना,फतेहगढ़ साहिब): पंजाब में फतेहगढ़ साहिब जिले के चनारथल कलां गांव में रावण दहन (Dussehra 2019) को लेकर एक अनोखी परंपरा है। गांव में विजयदशमी के बजाए एकादशी को दशहरा मनाते हुए रावण दहन किया जाता है। प्रदूषण मुक्त रावण दहन करने के लिए ग्रामीण लंबे समय से बहुत कारगर तरीका अपना रहे है।


जब गम में बदली खुशी…

Dussehra 2019, Pollution Free Ravan Dahan, Facts About Ravan, Ravan Dahan Muhurat, Dussehra Whatsapp Status, Ravana Puja

गांव वालों का एकादशी को दशहरा बनाने की वजह बड़ी पुरानी है जिसका ग्रामीण आज भी मानते आ रहे हैं। करीब 50 वर्षों से झांकियों में मुख्य सेवादार की भूमिका निभा रहे दरबारा सिंह ने बताया कि 157 वर्ष पहले गांव में दशमी के दिन ही रावण दहन होता था। वर्ष 1861 में गांव में करीब 100 परिवार ही रहते थे। सभी लोग पशु पालक थे। उस समय 400 पशुओं के झुंड को खेतों में चरने के लिए छोड़ दिया था। इधर, गांव में दशहरे की तैयारियां चल रही थीं। शाम को रावण दहन होना था। दरबारा सिंह ने बताया कि शाम तक एक भी पशु गांव नहीं लौटा तो खुशी का माहौल गम में बदल गया। उस दिन गांववासियों ने रावण दहन नहीं किया। अगले दिन सभी पशु गांव में लौट आए तो फिर गांववासियों ने एकादशी पर रावण दहन करके खुशी मनाई। उसी दिन से यह परंपरा चलती आ रही है।


इतिहास याद रखने को बनाया कुंभकर्ण का बुत

गांव में जिस जगह पर रावण दहन होता है, वहां चौक पर कुंभकर्ण का सीमेंट से बहुत बड़ा बुत बना हुआ है। बताया जाता है कि यह बुत 157 वर्ष पहले बनाया गया था। इसको बनाने का मकसद गांव के इतिहास को सदैव लोगों के समक्ष रखना है और लोगों को बुराई के प्रति जागरूक करना है।


प्रदूषण फ्री दशहरा मनाने का अनोखा तरीका

Dussehra 2019, Pollution Free Ravan Dahan, Facts About Ravan, Ravan Dahan Muhurat, Dussehra Whatsapp Status, Ravana Puja

गांव में बेहद कम खर्च में प्रदूषण मुक्त दशहरा करीब 133 वर्षों से मनाया जा रहा है। पक्के तौर पर लोहे का रावण तैयार किया हुआ है। उसके सिर के ऊपर मात्र रंग-बिरंगे कागजों की टोपी बनाकर बीच में एक बड़ा पटाखा लगाया जाता है। एकादशी के दिन श्री राम तीर चलाकर दहन करते हैं। दहन में रावण के सिर पर कागजों की टोपी जल जाती है। यह केवल रस्म अदा करने के लिए किया जाता है। हर वर्ष रावण को तैयार करने से लेकर दहन तक मात्र एक हजार रुपये का खर्च आता है।

 

तीन पीढ़ियों से निकाल रहे झाकियां

रावण का पुतला तैयार करने और झांकियां निकालने में गांव के ही एक परिवार की चौथी पीढ़ी नि:शुल्क सेवा में लगी है। इन दिनों सेवा संभाल रहे 55 वर्षीय रमेश कुमार ने बताया कि उनके दादा भगत पूर्ण चंद लकड़ी के मिस्त्री थे। शादी के बाद उनके औलाद नहीं हुई थी तो एक विद्वान ने उन्हें गांव में झांकियां निकालने और रावण का पुतला बनाने की सेवा करने को कहा था। उनके दादा ने गांव में झाकियां निकालने की शुरूआत की। साथ ही, रावण के पुतले की सेवा शुरू की। कुछ समय बाद ही उनके पिता फकीर चंद का जन्म हुआ। दादा के बाद उनके पिता ने इसी सेवा को जारी रखा। अब उनके दोनों बेटे यह सेवा करने लगे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो