scriptयूपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने दीपांकर सिंह | Youth congress election in UP | Patrika News

यूपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने दीपांकर सिंह

locationलखनऊPublished: Nov 28, 2018 01:36:41 am

Submitted by:

Prashant Srivastava

यूपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने दीपांकर सिंह

Congress candidate election

Congress candidate election

लखनऊ. दीपेश सिंह दीपाकर सिंह को उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अखिलेश वर्मा को 910 मतों से हराकर जीत हासिल की। इसके अावा प्रदेश महासचिव पद के लिए हुई मतगणना में 3155 मत पाक लखनऊ के 19 वर्षीय शिवम त्रिपाठी सबसे युवा प्रदेश महासचिव(प्रथम) बने। इसके अलावा चार अन्य महासचिव पदों पर झाँसी के दीपक शिवहरे, बाराबंकी के ज्ञानेश शुक्ला, कानुपर के रीतेश यादव व सोमेश सिहं ने जीत दर्ज की। प्रत्याशियों की जीत पर उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। बता दें कि उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पांच महासचिवों के पदों के लिए पिछले दिनों वोटिंग करवाई गई थी जिसकी गिनती मगंलवार को लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यालय पर करवाई गई।
सभी जीते हुए प्रत्याशियों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजय वाजपेयी, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक वेद प्रकाश त्रिपाठी, रायबरेली के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृपा शंकर शुक्ला व सीतापुर के वरिष्ठ काग्रेसी नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय शकंर मिश्रा ने बधाई दी
कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा

कांग्रसे ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि यूपी में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है दिन पर दिन स्थिति बदहाल होती जा रही है लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जँू नहीं रेंग रही है। मुख्यमंत्री श्री आदित्नाथ जी व उनकी कैबिनेट जिन्होने उ0प्र0 के लिए शपथ ली थी एवं कानून व्यवस्था को सुधारने का वादा जनता से किया था लेकिन सच्चाई यह है कि उ0प्र0 के लिए काम करने के बजाय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पूरी सरकार दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त है और दुष्परिणामस्वरूप यूपी में अपराधियों का बोलबाला है और वह सरकार के समानान्तर सरकार चला रहे हैं और सरकार के इकबाल को सीधे चुनौती दे रहे हैं दिनदहाड़े लूट, डकैती और लोगों की हत्या कर रहे हैं। 19 महीने की भाजपा सरकार में सीएम योगी प्रशासनिक रूप में कानून व्यवस्था सहित हर मोर्चे पर असफल साबित हुए हैं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि अब मुख्यमंत्री यूपी के 22 करोड़ लोगों को संकट में न डालें उ0प्र0 को चला पाना मुख्यमंत्री जी के बस में नहीं है यदि थोड़ी भी नैतिकता आदित्यनाथ जी में बची हो तेा इस्तीफा दे दें और मठ वापस चले जाएं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने आज जारी बयान में सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज पुनः अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा कानून को धता बताते हुए शामली जनपद में एक युवक को पुलिस की डायल 100 गाड़ी से खींचकर मारा पीटा गया और हत्या कर दी गयी। दूसरी तरफ पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही आखिर सरकार और पुलिस प्रशासन का इकबाल कहां है? दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे राज्यों में उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था की दुहाई का प्रचार कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो